गैस सिलेंडर विस्फोट से मकान की छत हुई ध्वस्त,26 व्यक्ति चपेट में,8 की हालत नाजुक

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
रूड़की : आज दोपहर मंगलोर में एक मिठाई की दूकान में रखा गैस सिलिंडर फट गया।
इस विस्फोट से तीन मंजिला भवन की बीच वाली छत टूटकर नीचे आ गयी है।
मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर मंगलोर के बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित मिठाई की दुकान,बालाजी स्वीट्स में गैस सिलिंडर फट गया।
ये धमाका इतना जबरदस्त हुआ कि ने केवल स्वीट्स शॉप बल्कि इसके आस-पास की बिल्डिंग पर भी इसका असर पड़ा है।
सिलेंडर के विस्फोट से करीब 26 लोग इसकी जद में आ गए , जिनमें से लगभग 08 की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिन्हें देहरादून रैफर किया गया है। वहीं कुछ को सिविल तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस विस्फोट की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
इस तीन मंजिला ईमारत के बीच वाली छत के नीचे ढह जाने से रेस्क्यू करना और भी मुश्किल हो गया।
हादसे के की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी
घायलों के दबे होने की आशंका से SDRF को भी सर्चिंग हेतु बुलाया गया,
जिस पर जोलीग्रांट एवमं ढालवाला से 15 सदस्यीय टीम उपकरणों सहित मोके पर पहुँची है
सर्चिंग जारी है, लेंटर ओर कंक्रीट को कटिंग उपकरणों की सहायता से काटा जा रहा है।