वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज अल-सुबह देहरादून के एयरपोर्ट पर अजीब नजारा देखने को मिला।एयरपोर्ट के जिस रनवे पर एयरोप्लेन दौड़ते हैं उस पर एक्कड़ हाथी दौड़ लगा रहा था।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने हाथी को सुरक्षित जंगल में वापस भगा दिया।इस पुरे घटनाक्रम में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात/सुबह 2:30 बजे इस हाथी ने अपनी चहलकदमी शुरू की।
सबसे पहले हाथी ने एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तोड़ी जिससे यह भीतर दाखिल हुआ फिर यह एक लंबा चक्कर मारते हुये सुबह लगभग 3:40 बजे जोलीग्रांट के सैनिक मोहल्ले में दाखिल हुआ।
जहां इसने हिमालयन हॉस्पिटल में कार्यरत अमित बिष्ट के घर में खड़ी एक बुग्गी को लात मारी जिसकी आवाज से अमित बिष्ट हड़बड़ाकर उठ गए।देखते ही देखते पूरी सैनिक बस्ती में हड़कंप मच गया।
सभासद राजेश भट्ट ने मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाले लोगों को एहतियातन रोक दिया।
लोग जब अपने घरों की छतों पर चढ़े तो देखा की एयरपोर्ट की रनवे की लाइटों के बीचोंबीच हाथी दौड़ लगा रहा था।
मौके पर सीआईएसएफ (CISF) के साथ ही वन विभाग की थानों और बड़कोट रेंज के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गये थे।
हवाई फायर के द्वारा फारेस्ट की टीम इस हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने में सफल रही।इस पुरे घटनाक्रम में हाथी ने एयरपोर्ट और आबादी क्षेत्र की चार बाउंड्री वॉल को क्षत्रिग्रस्त किया है।
वन विभाग द्वारा माना जा रहा है कि बीते दिनों बड़कोट रेंज अंतर्गत लाल तप्पड़ के जाखन गाँव से सटे जंगल में गुर्जर के लड़के को इसी हाथी के द्वारा मारा गया था।