Politics

जानिए डोईवाला चेयरमैन के पद पर किसको मिला कौन-सा चुनाव चिन्ह ?

उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव में नामांकन की अंतिम प्रक्रिया के तहत आज चेयरमैन और सभासद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए।

प्रत्येक निर्दलीय प्रत्याशी से निर्धारित चुनाव चिन्ह में से उसकी इच्छा के वरीयता क्रमानुसार किन्ही तीन चिन्ह को चुनने का अवसर दिया गया था। यदि किन्ही दो प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह एक जैसा हो तब पर्ची डालकर चिन्ह तय किया जाता है ।

जानकारी के अनुसार डोईवाला में अध्यक्ष पद पर ऐसी नौबत नहीं आयी और सभी को आसानी से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल से

(1)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस -श्रीमती सुमित्रा मनवाल —हाथ

(2)भारतीय जनता पार्टी –श्रीमती नगीना रानी—-कमल का फूल

अमान्यता प्राप्त पंजीकृत दल

(१) उत्तराखंड क्रांति दल —श्याम सिंह वर्मा —कप प्लेट

निर्दलीय (अन्य )

(1) फुरकान अहमद कुरैशी—कैंची

(2)मधु डोभाल —छत का पंखा

(3)विमल गोला —मोमबत्ती

(4)शिल्पा —हवाई जहाज़

(5)संजय कुमार प्रजापति —केतली

(6)प्रीतम सिंह —बाल्टी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!