जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं सभी दलों के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के ताल ठोकने से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है ।
‘वायुयान’ चुनाव चिन्ह के साथ डोईवाला चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शिल्पा नेगी कांग्रेस की बागी और पूर्व यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी की पत्नी शिल्पा नेगी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुगर मिल चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिल्पा नेगी ने बताया कि पूरे क्षेत्र से जनता का प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी ने टिकट ना देकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है जिसका जनता विरोध कर रही है
आज शक्ति प्रदर्शन के साथ सैंकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्द्घाटन किया।इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री मधु थापा,रागिनी जोहरी,मनमोहन नौटियाल पूर्व कोतवाल डोईवाला आर. एस. असवाल, डॉ. राजेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में शिल्पा नेगी के समर्थक उपस्थित रहे।