डोईवाला डिग्री कॉलेज के डॉ. शिवकुमार लाल UPUEA द्वारा अवार्ड 2025 से सम्मानित
Dr. Shivkumar Lal of Doiwala Degree College honored with Award 2025 by UPUEA

देहरादून,1 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ (Uttar Pradesh Uttarakhand Economic Association ) द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार लाल को “स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशंस लीडरशिप अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया.
यह सम्मान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में 27 से 29 जून 2025 तक आयोजित UPUEA के 21वें वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किया गया.
‘देवभूमि’ उत्तराखंड में आयोजित इस सम्मेलन में उद्योग जगत के दूरदर्शी प्रतिष्ठित विद्वानों, अनुभवी अर्थशास्त्रियों और विभिन्न विषयों के प्रतिभाशाली महानुभावों ने गहन विचार-विमर्श किया और अपने आलेख प्रस्तुत किए.
अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने और विभिन्न आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए एक मजबूत प्रणाली का निर्माण करना था.
इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सहायता जैसी बुनियादी आवश्यकताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, ताकि लोग गरीबी और अभाव से ऊपर उठकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें.
समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रोफेसर अशोक मित्तल (अध्यक्ष, UPUEA), प्रोफेसर जय नारायण पांडे (राजीव गांधी कॉलेज, अंबिकापुर), प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ( कुलपति, सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा), प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ( कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), प्रोफेसर भारती पांडे, प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, प्रोफेसर डिंपल, डॉ. खेमराज भट्ट (कुलसचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव (महासचिव, UPUEA) और सौम्या कृष्णा शामिल थे.
इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी पी भट्ट और समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ. शिवकुमार लाल को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं.