DehradunUttarakhand

नये नाम से जानी जाएगी डोईवाला की “शुगर मिल रोड”, सभासद गौरव मल्होत्रा ने उठाया कदम

Doiwala's "Sugar Mill Road" will be known by a new name, councillor Gaurav Malhotra took the step

देहरादून,7 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

इसके बाद नगर पालिका सभागार में पहली बोर्ड बैठक संपन्न हुई,

जिसमें नगर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

शहीद सुधीर क्षेत्री के नाम पर होगा शुगर मिल रोड का नामकरण

नगर पालिका परिषद की बैठक में वार्ड संख्या 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा ने शुगर मिल रोड का नाम अमर शहीद सुधीर क्षेत्री के नाम पर करने और उनके सम्मान में एक शहीद द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा।

अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी सहित सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि “अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवान सुधीर क्षेत्री के प्रति यह हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस प्रस्ताव पर शहीद के भाई विजय क्षेत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि

यह कदम शहीद की यादों को संजोए रखने का एक बेहतरीन प्रयास होगा।

डोईवाला रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाने की मांग

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष रमेश वासन और महामंत्री सुबोध जिंदल ने नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड 13 सभासद गौरव मल्होत्रा व अन्य बोर्ड सदस्यों को संबोधित एक पत्र सौंपा,

जिसमें रेलवे रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई।

पत्र में कहा गया कि सड़क पर ठेली और रेहड़ी वालों द्वारा अवैध कब्जा हो रखा है

जिस कारण आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क दो हिस्सों में बंट गयी है

एक हिस्से में वाहनों का आवागमन बंद हो गया है

जबकि दूसरे हिस्से पर यातायात का भार होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

इसके अलावा, रेलवे रोड पर राष्ट्रीय ध्वज और शहीद स्मारक के पास कूड़े के ढेर की समस्या को भी उठाया गया

और इसे तत्काल हटाने की मांग की गई।

परिवार की ओर से शहीद द्वार बनाने का अनुरोध

अमर शहीद सुधीर क्षेत्री के माता-पिता कमला क्षेत्री और बल बहादुर क्षेत्री तथा भाइयों विजय क्षेत्री और अजय क्षेत्री ने भी नगर पालिका को पत्र लिखकर शहीद द्वार बनाने की अपील की।

पत्र में बताया गया कि सुधीर क्षेत्री का जन्म 14 मई 1980 को लच्छीवाला, डोईवाला में हुआ था।

उन्होंने अपनी शिक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज, डोईवाला से प्राप्त की

और भारतीय सेना में भर्ती हुए।

10 जुलाई 2002 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

इस मुठभेड़ में उन्होंने अपने साथियों के साथ चार आतंकवादियों को मार गिराया,

लेकिन गोलाबारी में तीन गोलियां लगने से वे शहीद हो गए।

शहीद सुधीर क्षेत्री के सम्मान में मांगें कई बार उठीं

परिवार ने 2002 से ही शहीद के नाम पर द्वार बनाए जाने की मांग सरकार से कई बार की,

लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

अब जब सभासद गौरव मल्होत्रा इसका प्रस्ताव लेकर बोर्ड बैठक में आये

तब नगर पालिका ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है,

अब उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य पूरा होगा और शहीद का सम्मान किया जाएगा।

नवीन कार्यकारिणी से जनता को विकास की उम्मीद

नवनिर्वाचित नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि डोईवाला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

डोईवाला चौक बाजार और रेलवे रोड का सौंदर्यीकरण, यातायात सुधार और अतिक्रमण हटाने के लिए नई योजनाएं जल्द शुरू की जाएंगी।

नगर के नागरिकों को उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी और सभासद गौरव मल्होत्रा नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगें

और शहीद सुधीर क्षेत्री को उचित सम्मान दिलाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!