डोईवाला की महिला “छोटी पत्नी” को स्मैक बेचने का आरोपी गिरफ्तार
Doiwala woman arrested for selling smack to her "younger wife"

देहरादून,26 नवंबर 2025 : नशे के कारोबार पर डोईवाला पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है.
इस दफा पुलिस ने न केवल नशा बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया बल्कि उसके सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना 25 मई 2024 की है.
दरअसल डोईवाला पुलिस को एक महिला के पास ड्रग्स की सूचना मिली.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया.
डोईवाला की कुड़कावाला बस्ती से चेकिंग के दौरान एक महिला अवैध ड्रग्स के साथ पकड़ी गयी.
इस महिला की पहचान ताहिरा खातून उर्फ छोटी पत्नी जाकिर हुसैन के रूप में हुई.
छोटी पत्नी जाकिर हुसैन के पास से 259 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी.
इस महिला की उम्र 35 वर्ष है.
पुलिस पूछताछ में खोला राज ?
डोईवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी महिला से उसके सप्लायर के बारे में पूछताछ की गयी.
हालांकि ये पूछताछ काफी पहले की थी.
लेकिन इसके बाद से ही ड्रग्स का यह सप्लायर डोईवाला पुलिस के रडार पर आ गया था.
पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाये हुए थी.
डेढ़ साल से फरार था शातिर अपराधी
इस मामले में छोटी पत्नी जाकिर हुसैन ने पुलिस को बताया कि जकरूद्दीन ड्रग्स को बेचता है.
वह उत्तर प्रदेश के बरेली से जकरूद्दीन से स्मैक खरीद कर लायी थी.
जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया था.
इस मामले के खुलासे के बाद से ही जकरूद्दीन फरार चल रहा था.
लगभग डेढ़ साल तक वह डोईवाला पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए लगतार अपने ठिकाने बदल रहा था.
मुखबिर और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस
डोईवाला पुलिस लगातार अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय किये हुए थी
इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से भी नजर बनाये हुए थी
आखिरकार बीते रोज झुमका चौक बरेली से आरोपी जकरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में जकरूद्दीन ने ताहिरा खातून उर्फ़ छोटी पत्नी जाकिर को पूर्व में 259 ग्राम स्मैक बेचने की बात स्वीकार की है.
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
जकरूदीन पुत्र सकरूदीन निवासी मजनूपुर कामुवा, जिला बरेली, उ0प्र0, उम्र 45 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण, चौकी प्रभारी हर्रावाला
2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
3- का0 दिनेश रावत
4- का0 आशीष राठी









