CrimeDehradunExclusiveUncategorized

Doiwala Teacher Murder Case : “डोईवाला टीचर मर्डर”,जीवनवाला के लापता टीचर सुभाषचंद्र शर्मा की हत्या का हुआ खुलासा

Doiwala Teacher Murder Case

देहरादून के डोईवाला में रहने वाले एक रिटायर्ड टीचर का कत्ल

कुछ इस अंदाज में किया गया कि कातिल सामने होने के बावजूद

एक नही बल्कि दो-दो एसओजी और कोतवाली पुलिस 47 दिनों

तक कत्ल को साबित करने के लिए रात दिन एक किए रही

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

Doiwala Teacher Murder Case

Dehradun : देहरादून के एक कॉलेज से रिटायर्ड टीचर के लापता होने की गुत्थी आख़िरकार पुलिस ने सुलझा ली है।

डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर

रिटायर्ड टीचर सुभाष चंद्र शर्मा की हत्या का खुलासा किया है।

पुलिस ने इस मर्डर के मुख्य आरोपी सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है मामला

डोईवाला के जीवनवाला में रहने वाले सुभाष चंद्र शर्मा पुत्र

स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा 30 अगस्त 2021 की शाम

अपने घर से निकले तो लौट कर कभी वापस नहीं आए

                    सुभाष चंद्र शर्मा देहरादून के सीएनआई कॉलेज में पढ़ाते थे जहां से वह रिटायर हुए थे

उनकी उम्र 62 वर्ष थी और वह अविवाहित थे

Subhash Chandr Sharma
डोईवाला के जीवनवाला निवासी रिटायर्ड टीचर सुभाष चंद्र शर्मा की हुई थी हत्या,पुलिस ने किया खुलासा
ऐसे हुआ खुलासा

गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी

जीवनवाला डोईवाला देहरादून अपने दोस्त अभियुक्त

विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवाली जीवनवाला के घर गया था

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पाया गया कि गुमशुदा

सुभाष चन्द्र शर्मा उपरोक्त के घर में पहुचने से पहले ही

विजय जोशी के घर पर दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आये

तथा काफी समय तक ये लोग विजय जोशी के घर पर ही रहे

तथा गुमशुदा भी इनके साथ ही विजय जोशी के घर पर रहा ।

Doiwala Teacher Murder Case

और दोस्त की नियत हुई खराब

दौराने विवेचना पाया गया कि विजय जोशी गुमशुदा सुभाष चन्द्र

शर्मा का काफी पुराना दोस्त था सुभाष चन्द्र के सारे व्यक्तिगत

व जमीन सम्बन्धी काम अभियुक्त विजय जोशी ही किया करता था

तथा सुभाष चन्द्र शर्मा का विजय जोशी के उपर 4-5 लाख

रुपये का उधार भी था जिसे सुभाष चन्द्र शर्मा वापस मांग रहा था

लेकिन विजय जोशी अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने

के कारण उधार वापिस नही दे पा रहा था ।

Doiwala Teacher Murder Case

अभियुक्त विजय जोशी प्रापर्टी डीलिंग व ठेकेदारी का काम

करता है जिसका आज कल काम ठीक नही चल रहा था

इसके अतिरिक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बलविन्दर सिह पुत्र कपूर

सिंह निवासी जीवनवाला से एक प्लाट का सौदा 26 लाख रुपये में किया था

जो कि विजय जोशी के जरिये हुआ था, इस प्लाट का एग्रीमेन्ट

अभियुक्त विजय जोशी ने चालाकी से अपने नाम कर दिया था

वर्तमान समय में इस प्लाट की कीमत लगभग 1 करोड रुपये है ।

विवेचना को दौरान यह भी पाया गया कि सुभाष चन्द्र शर्मा अविवाहित था

तथा अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी पर गलत नीयत रखता था ।

सुभाष चन्द्र शर्मा उक्त प्लाट को अपने नाम करवाने के लिये

अभियुक्त विजय जोशी पर दबाव बना रहा था

लेकिन अभियुक्त विजय जोशी की नियत खराब हो गयी थी

वह उक्त प्लाट को स्वंय हडपना चाहता था ।

Doiwala Teacher Murder Case

ऐसे बनी हत्या की योजना

सीडीआर व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि

घटना के दिन 30-08-2021 को जो दो व्यक्ति मोटर साइकिल

पर विजय जोशी के घर आये थे उनमे से एक

सतपाल पुत्र धनी राम निवासी खैरीकला नेपाली फार्म

थाना रायवाला देहरादून व दूसरा वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र

पुत्र स्व0 छोटन निवासी ग्राम खैरीकला नेपालीफार्म थाना रायवाला थे।

विजय जोशी ने इस दोनो को 5-5 लाख रुपये का लालच देकर

सुभाष चन्द्र शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी

जिस पर ये दोनो राजी हो गये

दिनांक 30-08-2021 को जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण

अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने

मायके जौलीग्राण्ट गयी थी।

मौका पाकर अभियुक्त विजय जोशी ने सतपाल व वीरेन्द्र

उपरोक्त के साथ मिलकर सुभाष चन्द्र जोशी की हत्या कर दी

तथा उसी रात शव की पहचान मिटाने के मकसद से शव के

कपडे उतारकर शव को सौंग नदी में फेक दिया

Doiwala Teacher Murder Case

नाम/पता अभियुक्त

01: विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवासी जीवनवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 48 वर्ष (गिरफ्तार)
02: विरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी खैरी कला नेपाली फार्म श्यामपुर थाना रायवाला देहरादून उम्र. 29 वर्ष (गिरफ्तार)
03: फरार अभियुक्त सतपाल पुत्र स्व0 धनीराम निवासी निवासी खैरी कला नेपाली फार्म श्यामपुर थाना रायवाला देहरादून।
पर्यवेक्षण अधिकारी: –
01  स्वतन्त्र कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
02  अनुज सिंह क्षेत्राधिकारी डोईवाला

पुलिस टीम:-

01:  राजेंद्र सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02:  रविन्द्र कुमार प्रभारी SOG देहरादून
03: व0उ0नि0 राज विक्रम सिंह कोतवाली डोईवाला
04: उ0नि0 ओमकान्त भूषण प्रभारी SOG देहात
05: उ0नि0 दीपक धारीवाल SOG
06: उ0नि0 विक्रेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी चौकी लालतप्पड डोईवाला।
07: उ0नि0 धनजंय कुमार चौकी प्रभारी चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला।
08: कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह नेगी।
09: कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा।
10: कॉन्स्टेबल अतुल चौहान ।
11: कॉन्स्टेबल अमित कुमार।
12: कॉन्स्टेबल योगेश भट्ट।
13: कॉन्स्टेबल हरीश उप्रेती।
14: कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, किरन, सोनी कुमार, ललित, अरशद,विपिन,अमित, पकंज, आशीष एसओजी

Doiwala Teacher Murder Case

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!