डोईवाला चीनी मिल द्वारा ₹22.68 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान जारी, किसानों में खुशी
Doiwala Sugar Mill releases sugarcane price payment of ₹22.68 crore, farmers happy

देहरादून,17 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है.
मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना मूल्य भुगतान की किश्त जारी कर दी गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मिल प्रबंधन के अनुसार, गन्ना किसानों को ₹22,68,92,365.00 (बाईस करोड़ अड़सठ लाख बानबे हजार तीन सौ पैंसठ रुपये) का भुगतान किया जा रहा है.
इसमें से ₹22,53,00,000.00 (बाईस करोड़ तिरपन लाख रुपये) की धनराशि शासन से प्राप्त हुई है,
जबकि शेष ₹15,92,365.00 (पंद्रह लाख बानबे हजार तीन सौ पैंसठ रुपये) मिल के अपने संसाधनों से जुटाए गए हैं।
इस भुगतान से विभिन्न गन्ना समितियों के किसानों को लाभ मिलेगा।
समिति वार भुगतान की स्थिति इस प्रकार है:
1 सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, डोईवाला
को 01 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक की आपूर्ति के लिए
₹10,43,46,000.00 का कुल भुगतान देय है,
जिसमें से ₹10,27,53,635.00 शासन से प्राप्त धनराशि से
और शेष ₹15,92,365.00 मिल के संसाधनों से किया जाएगा।
2 सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, देहरादून को इसी अवधि के लिए ₹5,42,54,000.00 का पूरा भुगतान शासन से प्राप्त धनराशि से किया जाएगा।
3 सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, ज्वालापुर (हरिद्वार) के किसानों को 01 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए ₹1,63,89,000.00 का पूर्ण भुगतान शासन की निधि से होगा।
4 दि इकवालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, रुड़की (हरिद्वार) को भी समान अवधि के लिए ₹4,06,41,000.00 का पूरा भुगतान शासन से प्राप्त राशि से किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश की दो समितियों,
5 दि पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स कॉ-आपरेटिव सोसायटी, पांवटा साहिब
के किसानों का सम्पूर्ण अवशेष भुगतान, क्रमशः ₹67,35,405.00 भी इसी धनराशि से किया जाएगा।
6 दि शाकुम्वरी शुगर केन ग्रोवर्स कॉ-आपेरटिव सोसायटी, पांवटा साहिब के किसानों का सम्पूर्ण अवशेष भुगतान ₹15,73,960.00, भी इसी धनराशि से किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त,
7 सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, लक्सर (हरिद्वार) को 01 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक की आपूर्ति के लिए ₹29,53,000.00 का भुगतान शासन से प्राप्त निधि से किया जाएगा।
कुल मिलाकर, ₹22,68,92,365.00 के देय भुगतान में से ₹22,53,00,000.00 का भुगतान शासन से प्राप्त धनराशि से किया जाएगा,
जबकि शेष ₹15,92,365.00 मिल अपने संसाधनों से वहन करेगी।
इस भुगतान से क्षेत्र के गन्ना किसानों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में विगत पेराई सत्र की अपेक्षा अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं
जिसके लिए उन्होंने समस्त कृषकगणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी० सिंह० का आभार व्यक्त किया गया ।