देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जिला कारागार में बंद एक कैदी की आज मृत्यु हो गयी है
यह कैदी डोईवाला निवासी बताया जा रहा है
जेल में बंद कैदी की मृत्यु
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के सुद्धोवाला स्थित जिला कारागार में अश्विनी कुमार नाम का एक कैदी बंद था
आज सुबह कारावास में उसकी तबियत बिगड़ गयी
जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा उसे उपचार के लिए दून चिकित्सालय लाया गया
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
मामले की हो रही है जांच
जेल प्रशासन के द्वारा अश्विनी कुमार की मृत्यु के मामले की कानून के अनुसार जांच की जा रही है
कौन था अश्विनी कुमार ?
अश्विनी कुमार डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या 17, कुड़कावाला का रहने वाला था
उसके पिता का नाम सुमेर चंद है
किस जुर्म में गया जेल ?
4 अप्रैल 2024 को अश्विनी कुमार और उसकी पत्नी संदीप कौर को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था
सब-इंस्पेक्टर नमिता सैनी के द्वारा इस पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया था
इन्हें स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS) के तहत गिरफ्तार किया गया था
पुलिस ने ऐसे पकड़ा था मौके से
डोईवाला पुलिस के द्वारा 4 अप्रैल 2024 को कुड़कावाला (हंसुवाला ) के पास शिव मन्दिर के पास एक महिला और पुरुष को खड़े देखा गया था
जिनके इर्द-गिर्द 17-18 साल के लगभग 7-8 लड़के खड़े थे
ये लड़के पुलिस को देखकर भाग खड़े हुये
मौके पर पुरुष के हाथ में एक काले रंग का बैग था
जबकि महिला के हाथ में कैश था
पुलिस ने बरामद किये नशीले कैप्सूल और गोलियां
सब इंस्पेक्टर नमिता सैनी और हेड कांस्टेबल हरीश उप्रेती ने इस दंपती को गिरफ्तार किया था
इनके पास से 250 नशीले कैप्सूल व 650 नशीली गोली तथा नशीले कैप्सूल व गोली बेचकर कमाए 63105/- बरामद किये थे
जानकारी के मुताबिक अश्विनी कुमार इसी मामले में देहरादून जेल में बंद था
जहां उसकी मृत्यु हो गयी बतायी जा रही है