CrimeDehradunUttarakhand

दिल्ली के तस्करों से डोईवाला पुलिस ने बरामद की 28 ग्राम स्मैक

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने की मुहिम चलाई जा रही है.

मुख्यमंत्री की इस मुहिम को धरातल पर उतरने के लिए उत्तराखंड का पुलिस विभाग लगातार अपनी कार्रवाई कर रहा है.

इसी अभियान के तहत डोईवाला पुलिस ने दिल्ली के तीन तस्करों से 28 ग्राम स्मैक बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस ने अपनी चेकिंग अभियान के दौरान इन तीनों तस्करों को एयरपोर्ट तिराहे से गिरफ्तार किया है.

इन तस्करों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज होने बताई जा रहे हैं.

वाहनों की चैंकिग के दौरान एयरपोर्ट तिराहा डोईवाला के पास एक संदिग्ध वाहन वैगन आर

संख्या: डीएल-सीएटी-5996 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा वाहन में बैठे तीन संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से

(1) पवन गुप्ता से 10.10 ग्राम अवैध स्मैक

(2) ऋषि गुप्ता उपरोक्त से 9.20 ग्राम अवैध स्मैक

(3) जोसैफ उपरोक्त से 08.70 ग्राम अवैध स्मैक

कुल तीनो अभि0गण से 28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया,

थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-337/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणो के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानो मे अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश मे आया है,

जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

विवरण अभियुक्तगण:-

(1) पवन गुप्ता पुत्र सतीश चन्द्र निवासी 152-ए उत्तमनगर नई दिल्ली थाना उत्तमनगर उम्र- 47 वर्ष
(2) ऋषि गुप्ता पुत्र रामजीलाल गुप्ता निवासी टै 141 मण्डावली फाजलपुर थाना मण्डावली दिल्ली उम्र- 40 वर्ष
(3) जोसेफ पुत्र पीटर निवासी ग्राम तिलोट जनपद उत्तरकाशी कोतवाली उत्तरकाशी 24 वर्ष

बरामदगी:

(1) पवन गुप्ता उपरोक्त से 10.10 ग्राम अवैध स्मैक
(2) ऋषि गुप्ता उपरोक्त से 9.20 ग्राम अवैध स्मैक
(3) जोसेफ उपरोक्त से 08.70 ग्राम अवैध स्मैक
(4) स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त वाहन वैगनआर डीएल-सीएटी-5996

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!