डोईवाला के NSUI नेता ने सरकार पर “छात्रों के हितों को कुचलने का लगाया आरोप”
Doiwala NSUI leader accused the government of "crushing the interests of students"

देहरादून,12 अगस्त (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने आज उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के प्रधानाचार्य को आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल आर्य के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है.
जिसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय में सरकार छात्र संघ का चुनाव नहीं कर पाई है.
जिस कारण छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
राहुल आर्य ने उत्तराखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार छात्रों के हितों को कुचलना चाहती है.
छात्र नेता मुकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक नई पीढ़ी के राजनीतिक दरवाजे बंद करना चाहती है.
छात्र संघ चुनाव न होने के कारण छात्रों के हित की बात करने वाला महाविद्यालय में कोई नहीं है जिससे कई छात्र मुद्दे दब रहे हैं.
ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल आर्य के अलावा छात्र नेता मुकेश कुमार, सोहेब, सोनी ,कंचन, ऋतिक ,वंश कुमार आदि उपस्थित थे.