Dehradun

Doiwala Keshavpuri Basti News : ताबड़तोड़ छापेमारी की तैयारी,आँखों में धूल झोंक डोईवाला की केशवपुरी में हो रहा था ये काम

Doiwala Keshavpuri Basti News

डोईवाला स्थित केशवपुरी बस्ती में उत्तराखंड सरकार की सीधी,

सरल योजनाओं के होते हुये भी अवैध तरीके अपनाकर

सरकारी विभाग को चूना लगाया जा रहा था

जिसकी भनक लगने पर विभाग के द्वारा

कार्रवाई करते हुए चेतावनी जारी की गयी थी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

अंधेरी रात में जुगाड़ टेक्निक को अंजाम

डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में कुछ व्यक्तियों के द्वारा

सरकारी निति का उल्लंघन कर कार्य किया जा रहा था

दरअसल केशवपुरी बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने पानी के कनेक्शन

के लिये अवैध “जुगाड़ टेक्निक” का उपयोग किया

रात के अंधेरे में इन लोगों के द्वारा प्राइवेट प्लंबर के द्वारा

गुपचुप तरीके से सरकारी पाइप लाइन से दर्जनों कनेक्शन जोड़ लिये गये थे

Doiwala Keshavpuri Basti News 

जिससे विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी

बीते दिनों जल संस्थान के एक कर्मचारी को इस गोरख जाल की जानकारी हुई

तो विभाग हिल गया

सरकारी विभाग ने की थी ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस महीने की शुरुआत में जल संस्थान के असिस्टेंट इंजीनियर

विनोद असवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी

जिसमें लाल सिंह,धूम सिंह सोलंकी,आशीष तिवारी,ओम प्रकाश शामिल रहे

जल संस्थान की इस टीम ने केशवपुरी में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुये

दर्जन भर अवैध वॉटर कनेक्शन पकड़े

Doiwala Keshavpuri Basti News 

इनमें से चार जल संयोजन विच्छेदित किये गये

जबकि आठ व्यक्तियों के द्वारा वैध कनेक्शन लिये जाने की प्रार्थना

पर एक सप्ताह का नोटिस थमाते हुये समय दिया गया था

इस नोटिस की समय अवधी पूरी होने पर एक बार फिर जल संस्थान

छापेमारी की कार्रवाई करने के लिये कमर कस चुका है

  हर घर जल योजना के तहत मिल रहे हैं कनेक्शन

केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत

‘हर घर नल’ योजना संचालित की जा रही है।

इसी योजना के तहत शहरी क्षेत्र में गरीबों को सौ रुपये और

ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की है।

Doiwala Keshavpuri Basti News 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!