DehradunExclusiveNationalUttarakhand

‘साहस और जोखिम’ से भरपूर ट्रेनिंग शुरू,बीएसएफ के 276 ट्रेनी अफसर कर रहे प्रतिभाग

डोईवाला के माधोवाला स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स,इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (BIAAT) में प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के दो बैच की ट्रेनिंग शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के तत्वाधान में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बैच सीरियल नंबर 67 के 139 SI (DE) प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज शुभारंभ किया गया है.

कमांडेंट बीआईएएटी महेश कुमार नेगी के द्वारा साहसिक,जोखिम तथा आपदाओं से निपटने के लिए एक प्रशिक्षु अधिकारियों के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज शुभारंभ किया गया है.

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि यह एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक और द्वितीय बैच 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.

जिसके अंतर्गत प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी आज के बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए एक अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार किए जाएंगे.

यह ट्रेनी ऑफिसर किसी भी प्राकृतिक आपदा और चुनौती का निपुणता के साथ डटकर सामना कर सकेंगे.

साहस,रोमांच और अदम्य साहस से भरी ट्रेनिंग 

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान व्हाइट वाटर राफ्टिंग शिवपुरी ,रिवर क्रॉसिंग मालदेवता ,ट्रेकिंग और रॉक क्लाइंबिंग ,कॉन्फिडेंस जंप तथा अन्य संबंधित विषयों पर बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन रिवर राफ्टिंग टीम के इंस्ट्रक्टर द्वारा इन विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

अब तक 6375 की हो चुकी है ट्रेनिंग 

श्री नेगी ने बताया कि बीएसएफ के विभिन्न मुख्यालयों एवं बटालियन के प्रशिक्षणार्थी BIAAT देहरादून के तहत एडवेंचर और रेस्क्यू से संबंधित ट्रेनिंग करते हैं.

इसके साथ ही बीएसएफ अकादमी टेकनपुर और बीएसएफ की अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु प्रशिक्षणार्थी भी अपनी बेसिक ट्रेनिंग के दौरान संस्थान के अधीन एडवेंचर का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

संस्थान के अंतर्गत इस कोर्स से पूर्व बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के सहायक कमांडेंट प्रशिक्षु और एसटीसी बीएसएफ बेंगलुरु एवं एसटीएस टेकनपुर के SI (DE) प्रशिक्षकों को एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा चुका है.

इसके साथ ही बल के विभिन्न मुख्यालयों एवं बटालियन से आए लगभग 6375 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सर्वाइवल, रेस्क्यू एंड एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.

एडवेंचर और रेस्क्यू के गुर

कमांडेंट श्री महेश ने ने बताया कि इस हादसे के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एडवेंचर और रेस्क्यू के गुर सिखाए जाते हैं ताकि बीएसएफ की कठिन सेवा,विषम परिस्थितियों तथा देश भर में होने वाली किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे केदारनाथ त्रासदी ,जम्मू एवं कश्मीर त्रासदी तथा पड़ोसी देश नेपाल में आए भीषण भूकंप जैसी आपातकालीन त्रासदियों जिनमें की हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई के बचाव एवं राहत कार्य में काफी कारगर साबित होते हैं.

इस प्रकार के ऑपरेशन से अधिक से अधिक जनमानस को इन त्रासदी के द्वारा काल कलवित होने से बड़े पैमाने पर बचाया जाता है.

हर चुनौती से निपटने को तैयार 

कमांडेंट बीआईएएटी डोईवाला ने बताया कि बीएसएफ का यह संस्थान अपने आप में पहला स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग सेंटर है जो कि बोर्डर डोमिनेशन के एरिया स्पेसिफिक टेक्निकल एस्पेक्ट्स को एडवेंचर ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है.

चाहे वह जम्मू के मीर का हाई एल्टीट्यूड हो या LC सिनेरियो हो या रिवेराइन बॉर्डर डोमिनेशन हो यह संस्थान बीएसएफ के अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों को एक आत्मनिर्भर तथा टैक्टिकली ट्रेंड टीम के रूप में तैयार करता है.

इसके साथ ही किसी भी आपदा के समय सुदूर स्थित जनमानस की सेवा हेतु एक फर्स्ट रेस्पॉन्डेड के तौर पर पूर्ण रुप से तैयार करता है.

देश के प्रमुख संस्थानों को दे रहा ट्रेनिंग 

उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान के अंतर्गत केवल बीएसएफ के जवान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न संस्थाओं जैसे आईपीएस प्रोबेशनर्स, पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विसेज, आईटीबीपी, सीआरपीएफ,DAGOS,एसएसबी, असम राइफल, एन टी आर ओ, एटीएस यू पी पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा है.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित 

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ,उप कमांडेंट आर एन भाटी ,उप कमांडेंट मनोज सुंद्रियाल ,उप कमांडेंट पीके जोशी ,उप कमांडेंट एसके त्यागी ,उप कमांडेंट हेमंत कुमार कोठियाल ,सहायक कमांडेंट लवराज सिंह ,सहायक कमांडेंट अरुण कुमार रतूड़ी ,सहायक कमांडेंट विकास ,सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रजनीकांत सिंह सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!