Dehradun

वंचित,शोषितों और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माजरी में हुआ अनावरण

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय
“यूके तेज” न्यूज़ से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : समाज के दबे-कुचले,शोषित और वंचित वर्ग के मसीहा

डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा

का डोईवाला के माजरी में अनावरण किया गया।

कल माजरी में पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोरा,खेम सिंह पाल,

सरदार दलजीत सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रधान आदि

ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया।

मुख्य वक्त के तौर पर बोलते हुए सहसपुर से आये विनोद लक्खा ने कहा कि

डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन दलितों

और अछूतों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में समर्पित किया।

वो समाज की कुरीतियों पर जबरदस्त प्रहार करते थे।

अपने जीवन में तमाम संघर्ष और चुनौतियों का सामना करने के बावजूद

वो हमेशा बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत रहे।

इस मौके पर विनोद गुरुजी ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बावजूद

आज भी हमारे समाज में कईं कुरीतियां हैं जिन्हें सामूहिक प्रयास

के द्वारा समाप्त कर एक समतामूलक समाज का निर्माण करना है।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत के निधन पर

दो मिनट का मौन रखकर शोक भी व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार प्रधान ने किया। 

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री स्तर करण बोरा,खेम सिंह पाल,सरदार दलजीत सिंह,

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,विनोद लक्खा,मारखम ग्रांट प्रधान परमिंदर सिंह बाउ,गुरजीत सिंह लाडी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी,

मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,मंडल महामंत्री ललित पंत,विनोद गुरुजी,वेद प्रकाश,वार्ड मेंबर मुकेश कुमार,सुशील,मनमोहन नौटियाल,मनोज पाल,दिलीप,

मुकेश,रामचंद्र,सुमन लता ,कुसुम लता,ग्राम प्रधान पंकज रावत,

सत्येंद्र,चौधरी,दिनेश सजवान,जसपाल सिंह बंगा,उत्तम रौथाण,

पूर्व सैनिक संगठन से प्रताप सिंह बिष्ट,जरनैल सिंह, शिवप्रसाद सती,गंगा दास,

भोपाल,चमन सिंह,मनजीत,अजय चौहान,रिंकू,धर्मपाल,प्रेम सिंह,सुरेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!