CrimeDehradun

अश्लील वीडियो, फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर और जाल में फंसा डोईवाला का व्यक्ति

A localite of Doiwala become prey of cyber criminals.He trapped by an obscene video call by a lady from an unknown number.

Thereafter a person impersonating to be an Indian Police Services (IPS) officer of the Crime Branch contacted him and told him that a complaint against him is lodged by the lady in the video call.

He advised him to deposit a sum with You Tube officer to avoid the video to go viral.

Dehradun : इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दौर में साइबर क्राइम का घेरा कसता चला जा रहा है .

पुलिस विभाग द्वारा जैसे-जैसे साइबर क्राइम से जुड़े केस खोले जा रहे हैं उसी रफ्तार से साइबर अपराधी भी नए-नए तरीकों से अपना जाल फेंक कर शिकार फंसाते आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है डोईवाला के सतीवाला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का

डोईवाला के सतीवाला निवासी को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आती है.

जिसमें एक महिला अश्लील हरकतें कर रही होती है.

इस वीडियो कॉल के बाद जयपाल को एक अन्य अज्ञात नंबर से एक व्यक्ति फोन करके खुद को क्राइम ब्रांच का आईपीएस अफसर बताता है.

यह अफसर जयपाल को बताता है कि उसके खिलाफ वीडियो कॉल में आई महिला ने एक मुकदमा दर्ज करवाया है और यह  वीडियो यूट्यूब के माध्यम से वायरल कर दी जाएगी.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

इस कथित क्राइम ब्रांच आईपीएस अफसर ने जयपाल को सुझाया की अगर वह इस वीडियो को वायरल होने से रोकना चाहता है तो वह एक दिए गए नंबर पर यूट्यूब के अधिकारी को संपर्क कर एक निश्चित रकम चुकता कर दे

तो यह वीडियो वायरल होने से रुक सकता है.

उस कथित क्राइम ब्रांच आईपीएस अफसर की बातों में आकर जयपाल ने अश्लील वीडियो वायरल होने से रोकने के एवज में कथित यूट्यूब अधिकारी के दिए गए अकाउंट में ₹659500 की रकम जमा करा दी.

जयपाल को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक जीरो एफ आई आर दर्ज करवाई

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के द्वारा इस जीरो एफआईआर को कोतवाली डोईवाला में ट्रांसफर किया गया जहां इसे मुकदमा संख्या 116/2023 के रूप में दर्ज किया गया है

डोईवाला पुलिस के द्वारा यह मामला आईपीसी के सेक्शन 420 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 डी के तहत दर्ज किया गया है अब इस मामले में डोईवाला पुलिस अपनी जांच कर रही है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!