DehradunHealthUttarakhand

(कोरोना अपडेट) डोईवाला के एक व्यक्ति और एम्स के 2 नर्सिंग ऑफिसर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार डोईवाला के रेशम माजरी निवासी एक व्यक्ति सहित 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

 एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है।

जिसमें संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं।

जबकि दो लोग स्थानीय और अन्य दो उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं।

रेशम माजरी,डोईवाला का एक व्यक्ति है पॉजिटिव :—

रेशम माजरी ग्रांट, डोईवाला निवासी एक 35 वर्षीय युवक जो कि एम्स में भर्ती मरीज के अटेंडेंट है

तथा बीती 26 जून को एम्स में किसी पेशेंट को रक्तदान के लिए एम्स ब्लड बैंक में आए थे,

जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया था।

जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम कोविड पॉजिटिव आई है।

एम्स के दो नर्सिंग ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव :—-

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि

शिवाजीनगर गली नंबर 9 निवासी एक 22 वर्षीया युवती

जो कि एम्स में कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत है,

 बुखार की शिकायत होने पर सैंपल लिया गया था

जो कि 20 जून को नेगेटिव लेकिन 26 जून की जांच में पॉजिटिव आया है।

इसी प्रकार भरत विहार, ऋषिकेश निवासी एम्स संस्थान की एक अन्य 26 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर

जो कि ब्रेस्ट सर्जरी वार्ड में कार्यरत हैं,का सैंपल भी पॉजिटिव आया है।

 इसके अलावा चांदपुर बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति

और दागदेवी नुक्कड़, सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी एक 47 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव आया है।

ऋषिकेश के मनसादेवी निवासी एक 10 वर्षीय किशोर भी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!