Uncategorized

जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) की गला रेतकर हत्या,आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर से एक बुरी खबर आयी है जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में रिपोर्ट ली है.
> केचप की बोतल से गला रेतकर की गयी हत्या
> हत्या के बाद डीजी (जेल) का शव जलाने का प्रयास
> घटना के बाद से घरेलू नौकर हो गया है फरार
> TRF नाम के आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
> फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच पहुंची है मौके पर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

जम्मू-कश्मीर :

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट करते हुये जानकारी दी है कि संदिग्ध परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) का शव बरामद किया गया है अपराध स्थल के फर्स्ट एग्जामिनेशन से पता चलता है कि यह एक संदिग्ध हत्या है.

 

फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम मौके पर हैं जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार एक वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु पर गहरा दुःख और संवेदना प्रकट करता है.

केचप की बोतल से गला रेतकर हत्या

1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) के पद पर तैनात थे बीती रात उनके घर में ही उनकी हत्या कर दी गयी है.

हेमंत लोहिया का नौकर यासिर हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा है.

लाश को जलाने का प्रयास

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो हेमंत लोहिया का शव पड़ा हुआ था जिसका गला रेता गया था शव पर जलने के निशान भी थे जिसके पास ही एक कांच की केचप की टूटी बोतल पड़ी हुई थी.

माना जा रहा है कि डीजी (जेल) हेमंत लोहिया की उनके नौकर यासिर के द्वारा केचप की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी गयी.

जिसके बाद यासिर ने लाश को जलाने की कोशिश की इसी दौरान कमरे में आग देखकर गार्ड दौड़ा आया जिसने कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया.

आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

वरिष्ठ आईपीएस हेमंत लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी टीआरएफ TRF नाम के एक आतंकी संगठन ने ली है जिसके तार एक नये आतंकी संगठन Peoples Anti Fascist Force (PAFF) से जुड़े हैं.

जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ एक आतंकी संगठन बताया जाता है. 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!