DehradunUttarakhand

रहे सतर्क, 4 हफ्तों में डोईवाला के आधा दर्जन व्यक्ति हुए डेंगू के डंक का शिकार

डोईवाला में पिछले चार हफ्तों यानि एक महीने में आधा दर्जन

डेंगू के मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है

यह पुष्टि सामुदायिक केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक

डॉ के एस भंडारी ने की है।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह 

सर्दियां शुरू हो गई हैं इस दौरान सर्दी,जुखाम ,बुखार एक सामान्य समस्या है

लेकिन ऐसे में डेंगू के मरीज मिलने से या डेंगू के संक्रमण के

अत्यधिक प्रभाव के कारण समस्या और भी गंभीर हो जाती है

ये डेंगू के मरीज डोईवाला के अलग-अलग क्षेत्र में मिले हैं।

ये मरीज थानों, रानीपोखरी,भानियावाला से लेकर कुड़कावाला और लच्छीवाला में मिले हैं

यूं तो डोईवाला हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के मुताबिक अक्टूबर के माह में चार और नवंबर में दो मरीज डेंगू के मिले हैं

लेकिन प्राइवेट लैब की जाँच के आंकड़े को जोड़ा जाये तो यह संख्या बढ़ी हुई है

 डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर नगर पालिका डोईवाला द्वारा फोगिंग की जा रही है

लेकिन यहां के निवासियों को डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए उचित और प्रभावी कदम उठाने होंगे।

क्या होता है डेंगू बुखार :–

डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर साल डेंगू के कारण लगभग 500000 लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ती है।

डेंगू बुखार को “हड्डी तोड़ बुखार” कहा जाता है

यह एक फ्लू जैसी बीमारी है

जो डेंगू वायरस के कारण फैलती है।

कैसे फैलता है डेंगू :–

डेंगू “एडिज मच्छर” के काटने से फैलता है

यह मच्छर दिन के समय काटते हैं।

एडिज मच्छर दिन और शाम के समय ज्यादा सक्रिय रहता है।

डेंगू के लक्षण :—

डेंगू बुखार साधारण बुखार की तरह होता है

किशोर एवं बच्चों में इसकी पहचान आसानी से नहीं की जा सकती

डेंगू में 104 F डिग्री तक बुखार आता है

मरीज को सिरदर्द; त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा

मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द , जी मिचलाना, उल्टियां लगना,आंखों के पीछे दर्द ,ग्रंथियों में सूजन होता है।

डेंगू से बचाव के उपाय :–

त्वचा को खुला ना छोड़े डेंगू के मच्छर सुबह-शाम अत्यधिक सक्रिय होते हैं

इसलिए लंबी पेंट और पूरी बाजू की शर्ट का प्रयोग करे।

मच्छर रोधी क्रीम, मच्छरदानी प्रयोग करे , स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें ,

कहीं पर भी पानी इकट्ठा होने ना दें समय-समय पर इकट्ठा हुए पानी को निकालते रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!