2 नये कोरोना पॉजिटिव मिले देहरादून जिले में,एक AIIMS ऋषिकेश तो दूसरा देहरादून से

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के दो नये मामले सामने आये हैं।अब उत्तराखंड में कुल 50 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो गए हैं।जिनमें से 26 ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड स्टेट कण्ट्रोल रूम Covid-19 से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कल यानि 25 अप्रैल को देर रात देहरादून में कोरोना के दो नये मामले पॉजिटिव आये हैं।
आप वीडियो देखियेगा :—
इनमें से एक की रिपोर्ट दून मेडिकल कॉलेज,देहरादून से
जबकि दूसरी रिपोर्ट AIIMS ऋषिकेश से आयी है।
AIIMS ऋषिकेश का नर्सिंग ऑफिसर है कोरोना पॉजिटिव :—
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन)
प्रो.यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स के यूरोलॉजी विभाग की
आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
24 अप्रैल को इस नर्सिंग ऑफिसर को हल्के लक्षण के बाद
25 अप्रैल को लक्षण ज्यादा होने पर स्क्रीनिंग ओपीडी में इसकी जांच की गयी।
25 अप्रैल की रात इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
क्या माना जा रहा है कारण :—
प्रो.यूबी मिश्रा के अनुसार कोई असिम्पटोमैटिक कैरियर
(यानि कोरोना से संक्रमित ऐसा व्यक्ति जिसमें इसके स्पष्ट लक्षण दिखायी न दे रहे हों। ) है
जिसके वार्ड में सम्पर्क में आया है।
जिसकी वजह से इसमें संक्रमण हुआ है।
क्या कदम उठा रहा है AIIMS :—
प्रो.यूबी मिश्रा के अनुसार चूंकि मरीज यूरोलॉजी के आईपीडी (इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) में काम कर रहा था।
इसलिए यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सभी स्टॉफ और पेशेंट की स्क्रीनिंग करायी जा रही है।
सभी पेशेंट और स्टॉफ का सैंपल लिया जा रहा है।
पुरे यूरोलॉजी ब्लॉक को क्वारंटाइन किया जा रहा है।
पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे डिस्चार्ज किया जायेगा।
स्टॉफ को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।
देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी का है दूसरा मामला :—
दूसरा पॉजिटिव मामला देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी का है।
ज्ञात हो कि प्रशासन के द्वारा भगत सिंह कॉलोनी को पहले ही
सील कर Containment Zone घोषित किया जा चुका है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला देहरादून के हॉस्पिटल में पहले से ही भर्ती है।