Dehradun Raipur Crime Case
देहरादून के रायपुर में रहने वाले एक दंपत्ति डोईवाला के एक धार्मिक स्थान पर आए हुए थे तभी मौके का फायदा उठा कर उनके घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरों को चुरा लिया
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
* 1 जनवरी को डोईवाला गुरुद्वारे आए थे रायपुर के नवनीत कुमार और उनकी पत्नी चेताली
* मौका देखकर खाली घर से लॉकर तोड़ चोरों ने उड़ायी ज्वेलरी की पोटली
* नवनीत के पिता ने किरायेदारों पर चोरी में मिलीभगत का जाहिर किया था शक
* देहरादून पुलिस में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
और साल के पहले दिन ही हो गयी घर में चोरी
1 जनवरी की शाम 4:30 बजे देहरादून के नेहरू ग्राम रायपुर के रहने वाले नवनीत कुमार अपनी पत्नी चेताली के साथ डोईवाला गुरुद्वारे गए हुए थे
यहां दर्शन इत्यादि के बाद दोनों पति-पत्नी जब शाम को 7:30 बजे अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए
उनके घर का लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखी जेवरों की पोटली गायब थी
उनके द्वारा अपने किराएदार राहुल,कमल,अरविंद और पड़ोस में रहने वाले शुभम नाम के लड़कों पर मिलीभगत कर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया गया था
इस मामले में नवनीत के पिता हरीश चंद्र ने रायपुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
Dehradun Raipur Crime Case
और पुलिस ने शुरू की छानबीन,थाने बुलाये 4 लड़के
मुकदमा दर्ज होते ही थाना रायपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने पुलिस टीम गठित की
क्योंकि रिपोर्ट में 4 लड़कों का नाम लिखा गया था इसलिए उन्हें थाने में बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा
इसलिए इन युवकों को घटना में संलिप्त ना पाए जाने पर उन्हें वापस उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया
इसके बाद पुलिस ने नवनीत के घर के आस-पास गली रास्तों दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आने-जाने का रूट ट्रैक किया
मुखबिर तंत्र आदि को सक्रीय करने निगरानी के उपरांत 5 जनवरी की शाम 6:00 बजे महाराणा प्रताप स्टेडियम के पास जाने वाली सड़क पर 3 लड़कों को रायपुर खादर जंगल की तरफ जाते हुए स्प्लेंडर बाइक और चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया Dehradun Raipur Crime Case
क्या बताया चोरी के आरोपियों ने पुलिस को
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चोरी के आरोप में पकड़े गए युवकों ने बताया कि हम तीनों आपस में दोस्त हैं और हम नशे के आदी हैं नशे का शौक पूरा करने के लिए हम चोरी करते हैं
1 जनवरी की दोपहर 3:00 बजे के आसपास हम तीनों दोस्त गढ़वाली कॉलोनी नेहरू ग्राम रायपुर पहुंचे
यहां हम एक घर में घुसे जो कि हमें खाली लग रहा था घर के अंदर घुसने पर घर की छत पर हमें एक बुजुर्ग आदमी दिखा जिसे हममें से एक लड़के ने बातों में उलझा कर रखा और हमारे दूसरे साथी ने घर के नीचे खड़ा होकर आने जाने वालों की रेकी की
जिसके बाद हमने घर के अंदर से ज्वेलरी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया चोरी से मिले कुछ सामान को हमने आपस में बांट लिया तथा कुछ सामान हमने खाली मैदान शिव शक्ति विहार में छिपा दिया
जिसके बाद हम आपस में बराबर बांटने वाले थे लेकिन इससे पहले ही हमें पुलिस ने पकड़ लिया
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-
1- आदित्यपाल पुत्र राजेन्द्र पाल नि0 रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष,
2- बादल पुत्र कुलदीप सिंह नि0 निकट साँई मन्दिर झण्डे जी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष,
3- हितेन्द्र गुसाँई पुत्र माधो गुसाँई निवासी नत्थुवावाला थाना रायपुर देहरादून, उम 24 वर्ष।
Dehradun Raipur Crime Case
अभियुक्तगणो से बरामद माल का विवरण :-
1- पीली धातु की कान की बाली – 02 जोडी
2- सफेद धातु के बिछुये – 03 जोडी
3- पीली धातु की चैन मय पैंडल – 01
4- पीली धातु की चूडी- 04
5- पीली धातु का मांग टीका – 01
6- सफेद धातु की पायल – 02 जोडी,
7- पीली धातु की जैन्टस अंगूठी – 01
8- पीली धातु की लैडीज अंगूठी – 02
9- नोज रिंग पीले धातु की – 06
10- पीली धातु की कुंडल – 02 जोडी
11- पीली धातु का गले का हार – 01
12- रतन जडित पीली धातु का हार- 01
13- रतन जडित कान की बाली – 01
14- जोडी पीली धातु की कान की बाली-02
15- पीली धातु के मंगल सूत्र – 02
मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी :-
1- सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरूकॉलोनी देहरादून
पुलिस टीम थाना रायपुर :-
1- अमरजीत सिह, थानाध्यक्ष रायपुर
2- आशीष रावत, व0उ0निरी0 थाना रायपुर
3- नरेन्द्र सिंह चौधरी उ0नि0 थाना रायपुर (विवेचक)
4- उ0नि0 वेदप्रकाश, थाना रायपुर 5- उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसांई, थाना रायपुर
06 :- कानि0 84 सौरभ वालिया
07 :- कानि0 1294 गम्भीर सिंह
08 :- कानि0 1093 अरविन्द भट्ट
09 :- कानि0 1510 विनोद कुमार
10 :- कानि0 115 मुकेश बंगवाल
सर्विलांस टीम एसओजी :-
01- कानि0 आशीष कुमार जनपद देहरादून
02- कानि0 किरन जनपद देहरादून
घटना के अनावरण में सहायक थाना डोईवाला की पुलिस टीम :-
01 :- राज विक्रम सिंह व0उ0नि0 कोतवाली डोईवाला देहरादून
02 :- कानि0 रवि टम्टा कोतवाली डोईवाला देहरादून
03 :- कानि0 हंसराज कोतवाली डोईवाला देहरादून।
Dehradun Raipur Crime Case