देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : यूं तो उत्तराखंड देश का ऐसा अनूठा राज्य है
जिसने गाय को बाकायदा विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर “राष्ट्रमाता” का दर्जा दिया है
लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी विधानसभा डोईवाला के बुल्लावाला गांव के समीप
एक कुंए में गाय का तीन दिन पुराना शव सड़ रहा है लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नही है।
शुभम काम्बोज और मोहित उनियाल ने खड़काये अधिकारियों के फोन :—-
NSUI छात्र नेता शुभम काम्बोज की सूचना पर कांग्रेस नेता मोहित उनियाल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने जब लच्छीवाला फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल से बात की तो उन्होंने इसे रामगढ रेंज का मामला बताया। इसी प्रकार रामगढ़ रेंज के रेंजर ने इसे कांसरो रेंज का मामला बताया है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम आ भी जाये तो हमारे पास कोई संसाधन नही हैं जिससे गाय के शव को बाहर निकाला जा सके।
ग्रामीणों की मुसीबत :—
अब बुल्लावाला के ग्रामीण पेशोपश में हैं कि वो करे तो करें क्या ?
वन विभाग का क्षेत्र होने के कारण यदि वो शव बाहर निकालते हैं तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट उन पर कार्यवाही कर सकता है।