DehradunPoliticsUttarakhand

एयरपोर्ट वाली सड़क जाम की चेतावनी,थानों में सड़क निर्माण के मुद्दे पर यूकेडी ने किया धरना-प्रदर्शन

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के थानों में रामनगर डांडा सड़क निर्माण में

वन विभाग के द्वारा आ रही दिक्कतों के

मामले पर आज ग्रामीणों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल ने

धरना-प्रदर्शन कर समस्या का समाधान न होने पर

एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को जाम करने की चेतावनी दी है।

क्या और कहां है समस्या :—

डोईवाला विधानसभा में रामनगर डांडा को जाने वाली

भुइंया मंदिर के पास वाली सड़क पर वन विभाग ने रोड़ा अटकाया हुआ है।

रामनगर डांडा को जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क का

लगभग 3 किलोमीटर हिस्सा वन विभाग के अंतर्गत आता है।

जब पीडब्ल्यूडी ने यह सड़क बनाने के लिए मैटेरियल डाला

तो वन विभाग ने इस पर आपत्ति जाहिर की

इसके चलते पीडब्लूडी विभाग में मेटेरियल हटा दिया।

इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।  ग्रामीणों ने मातृशक्ति सेवा संगठन के बैनर तले

धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया

और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं को भी मौके पर बुला लिया।

दो विभागों की संवादहीनता से मुख्यमंत्री की छवि हो रही धूमिल :—

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा

कि,- “आज तो यह धरना सांकेतिक था।
यदि 2 दिन के अंतर्गत इस पर कार्यवाही नहीं होती
तो फिर इस सड़क के पास एयरपोर्ट वाली
सड़क को जाम करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री

संजय बहुगुणा ने कहा कि दो विभागों मे आपसी संवाद हीनता

के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि खराब हो रही है

और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है।

 यूकेडी जिला अध्यक्ष केंद्र पाल तोपवाल ने कहा कि

उत्तराखंड क्रांति दल तन मन धन से ग्रामीणों के साथ है।

उत्तराखंड क्रांति दल नेता जे एस गुसाईं, अशोक तिवारी,

सीमा रावत,अनदीप नेगी सहित उत्तराखंड क्रांति

दल के कई कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती,

महामंत्री सुमन देव तिवारी,सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी

,राहुल तिवारी,जगवीर तिवारी,अशोक तिवारी,अनुज तिवारी,

मोहन लाल कोठारी,मुन्नी बहुगुणा,अर्चना थपलियाल,ग्राम प्रधान रविंद्र,

रुचि कोठारी के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!