
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।
आज दोपहर 2 बजे तक 46 नए संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद
रात 8 बजे के बुलेटिन में नए 16 मामले बताये गए हैं।
यानि आज एक दिन में कुल 62 केस नये सामने आये हैं।
आज रात 8 बजे देहरादून से 8,चंपावत से 1,
नैनीताल से 4,उधम सिंह नगर से 1
और टिहरी से 2 केस सामने आये। हैं उत्तराखंड राज्य में उपचार के बाद कोरोना के
344 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।