ऋषिकेश के होटल में पंखे से झूलती मिली लाश
Dead body found hanging from fan in Rishikesh hotel
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज ऋषिकेश के एक होटल से एक युवक की लाश बरामद की गयी है
युवक द्वारा होटल के कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या की गयी है
ऋषिकेश पुलिस इस मामले में आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है
ऋषिकेश के नामी होटल में लाश
यह मामला ऋषिकेश के एमजे होटल का है
यह होटल ऋषिकेश के आईएसबीटी के पास स्थित है
इस होटल के कमरे से ही 22 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गयी है
खिड़की से झांका तो उड़ गये होश
एमजे होटल के मैनेजर चेतराम थपलियाल ने इस घटना की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी
उसने बताया कि ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर नाम का एक युवक उनके होटल में आया
वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के करावल नगर की गली नंबर 13 ,हाउस नंबर 14 का रहने वाला था
जो 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम0जे0 में आकर रुका था,
21 अप्रैल को पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था,
आज 22 अप्रैल 2024 को सुबह देर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया
तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई।
रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखने पर उक्त व्यक्ति द्वारा रूम के पंखे से लटककर फाँसी लगायी गयी थी
पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया
ऋषिकेश पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम एमजे होटल पहुंची
पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए दरवाजा खोलकर उस व्यक्ति को नीचे उतारा
जिसे राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया,
जहाँ डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया,
मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है,
परिजनों के आने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।