देहरादून में “डाक चौपाल” का हुआ आयोजन,योजनाओं के साथ दी धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी
"Dak Chaupal" organized in Dehradun, information about prevention of fraud given along with schemes
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डाक विभाग ने देहरादून मंडल में डाक चौपाल का आयोजन किया।
इसका विषय “डाक चौपाल -सरकारी सेवाएं आपके द्वार” रहा
इस चौपाल में डाक विभाग ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी,
इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी बताया।
प्रवर डाक अधीक्षक देहरादून मंडल जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करना है।
इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर बचत बैंक और डाक जीवन बीमा-ग्रामीण डाक जीवन बीमा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के राम प्यारी आर्य इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उर्वशी,अलका बिजल्वान, उप प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देहरादून और हरीश मेहता, अध्यक्ष व्यापार मंडल, देहरादून उपस्थित थे।
डाक विभाग की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस डाक चौपाल में देहरादून जी.पी.ओ के आस-पास के कई ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
यह एक बहुत ही सफल और लाभकारी कार्यक्रम रहा
जिसमें डाक विभाग ने अपनी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जनता को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
डाक विभाग की ओर से प्रवर डाक अधीक्षक देहरादून मंडल जगत सिंह बिष्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सीनियर मेनेजर रूबी कुमारी, प्रवर डाकपाल, देहरादून जी.पी.ओ पी.के. अग्रवाल, सहायक अधीक्षक डाकघर दिनेश तोमर, विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा, देहरादून मंडल शम्मी रावत, सहायक डाकपाल देहरादून जी.पी.ओ अजय सिंह, तथा सहायक डाकपाल मेल राजेंद्र प्रसाद उनियाल, उपस्थित थे |