
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज चोरों ने डोईवाला के लच्छीवाला स्थित एक घर पर हाथ साफ कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक ( संजय पंचर की दूकान से अगली गली में ) रहने वाले एक व्यक्ति युद्ध बहादुर क्षेत्री के घर पर चोरी हो गई है
यूके तेज से बात करते हुए युद्ध बहादुर क्षेत्री ने बताया है कि कल वह अपने रिश्तेदार के घर फंक्शन में देहरादून के गढ़ी कैंट गए हुए थे
आज सुबह उनकी पत्नी की बहन ने फोन पर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है
दोपहर लगभग 11:30 बजे जब वह गढ़ी कैंट से वापस डोईवाला अपने घर पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था
जब वह घर के भीतर दाखिल हुए तो देखा कि सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और घर के भीतर का लॉकर टूटा हुआ था
युद्ध बहादुर क्षेत्री ने बताया कि चोरों ने लाकर के भीतर रखे गहने चुरा लिए हैं
उनका अनुमान है कि चोरों के द्वारा ₹9000 नगद के अलावा लगभग 5 लख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली है
जिसमें नाक, कान ,गले के गहने शामिल हैं
युद्ध बहादुर क्षेत्री ने अपने घर में चोरी की एक लिखित तहरीर डोईवाला कोतवाली में दी है
सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है