Crime News Rishikesh Uttarakhand :’गंगाराम’ ने किया खैनी का ऐसा इस्तेमाल कि ऋषिकेश पुलिस ने नाप दी गर्दन
Crime News Rishikesh Uttarakhand
गंगा के लिये दुनिया भर में मशहूर ऋषिकेश शहर के गंगाराम नाम के एक आदमी ने ‘खैनी’ का ऐसा इस्तेमाल किया कि ऋषिकेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसका एक साथी मुकेश भी पुलिस की गिरफ्त में है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
10 रुपये की खैनी और गंगाराम का आईडिया
यूं तो लोग पान,गुटखा और खैनी का इस्तेमाल शौकिया तौर पर करते हैं लेकिन धर्म नगरी ऋषिकेश के रहने वाले गंगाराम ने मात्र ₹10 की खैनी के इन्वेस्टमेंट से अच्छी खासी रकम बनाने का प्लान बनाया
लेकिन इस प्लान में एक बिजनेस पार्टनर की भी जरूरत थी
गंगाराम ने अपने साथ मुकेश नाम के व्यक्ति को अपना पार्टनर बना लिया
सौदा बुरा नहीं था लेकिन इसका तरीका जुर्म की श्रेणी में आता है और हुआ भी वही दोनों जनाब पुलिस द्वारा धरे गए और साल के पहले ही दिन हवालात में मना न्यू ईयर
Crime News Rishikesh Uttarakhand
खैनी का चकमा और पराया माल अपना
गंगाराम और मुकेश की जोड़ी आपसी तालमेल से काम करते थे
दरअसल गंगाराम खैनी बनाकर मुंह में अच्छे से चबाकर अपने शिकार के रूप में चुने गए व्यक्ति के पीछे थूक देता था
और उस व्यक्ति को बताया जाता था कि आपके कपड़े या बैग इत्यादि पर कोई गंदी चीज लगी है ऐसे में वह व्यक्ति खैनी की गंदगी को साफ करने में उलझ जाता और इसी बीच यह उसका सामान चुरा लेते थे
कॉपरेटिव बैंक के कर्मचारी को बनाया निशाना
15 दिसंबर 2021 को गुमानीवाला ऋषिकेश के को-ऑपरेटिव बैंक कार्यालय प्रभारी अरविंद मोहन कुड़ियाल अपने कैशियर रविंद्र राणा के साथ बैंक बंद करके काले रंग के बैग में जिसमें बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म,आई कार्ड ,नगदी ,बैंक के कैश सेव, मेन दरवाजे की चाबियां थी अपने अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली के लिए जा रहे थे
रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है
तो रविंद्र राणा अपनी मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा जैकेट साफ करने के बाद उसने देखा कि उसका बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उठा लिया गया है
Crime News Rishikesh Uttarakhand
हवालात में मना 31st दिसंबर
बैंक कर्मी रविंद्र राणा की शिकायत पर ऋषिकेश पुलिस ने मामला दर्ज किया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 23 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया
मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद 31 दिसंबर 2021 को श्यामपुर से चोरी के दोनों आरोपी गंगाराम और मुकेश चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिए गए हैं
गंगाराम और मुकेश दोनों ही खदरी खड़क माफी श्यामपुर ऋषिकेश में किराए पर रह रहे थे दोनों ही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के रहने वाले हैं
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर ऋषिकेश रवि सैनी ,सीनियर सब इंस्पेक्टर डीपी काला, सब इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद सहित कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह,अजीत सिंह और पंकज तोमर शामिल रहे
Crime News Rishikesh Uttarakhand