DehradunPolitics

( आरोप ) लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सब कुछ ठीक नही,कोंग्रेसियों ने SDM को दिया ज्ञापन

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर

अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए

जिला कांग्रेस कमिटी परवादून ने

आज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में

कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम डोईवाला से मिला।

एसडीएम को बताया कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला विधानसभा के लिए पूर्ण रूप से टोल फ्री किया गया 

लेकिन टोल के ठेकेदार गुमराह कर रहे हैं कि

केवल डोईवाला नगर क्षेत्र के लिए ही यह छूट है।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि जब इनसे सीएम की घोषणा की बात करो

तो ये लोग गाली-गलौच और बदतमीजी करते हैं।

डोईवाला में काफी लोगों ने नये घर बनाये हैं

जिनके पास उनका पहचान पत्र अभी नही है।

टोल वाले उनके स्थानीय डोईवाला के बिजली-पानी के बिल को मानने से इंकार कर रहे हैं।

कांग्रेसियों ने अनुरोध किया की उपजिलाधिकारी इस समस्या का संज्ञान ले कि

डोईवाला में रह रहे हर व्यक्ति को इस टोल छूट का लाभ मिलना चाहिए।

टोल प्लाजा के ठेकेदार को इस विषय में

स्थानीय प्रशासन के द्वारा सख्त हिदायत दी जाये

कि वो किसी से बदतमीजी न करें।

ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,राजबीर खत्री,जसवंत सिंह,

अहसान अली,अनिल सोनकर,रणजीत सिंह बॉबी,

सभासद अब्दुल कादिर आदि के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!