( मिशन हौंसला ) डोईवाला पुलिस ने 7 माह की गम्भीर गर्भवती महिला को करवाया हॉस्पिटल में भर्ती

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में
राहत कार्य के लिए पुलिस की भूमिका सुनिश्चित करते हुये “मिशन हौंसला” चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में डोईवाला पुलिस ने आज एक सात महीने की
गर्भवती महिला को जरुरत पड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है
जिसकी महिला और समाज के लोगों के द्वारा डोईवाला पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर महावीर रावत के
हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह
लगभग 6 बजे उत्तराखंड डेंटल हॉस्पिटल के डॉ डीडी भट्ट
ने चौकी प्रभारी लालतप्पड़ सब-इंस्पेक्टर विक्रम सिंह नेगी को सूचना दी कि
हमारे हॉस्पिटल मे भर्ती श्रीमती करिश्मा W/O बबलू R/O थत्यूड़
जनपद टिहरी गढ़वाल जो कि 07 माह की गर्भवती है।इस महिला
के गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं और महिला को दौरे भी पड़ रहे हैं।
गर्भवती महिला को उसका पति देहरादून में कई अस्पतालों में ले
गया लेकिन बैड खाली न होने के कारण कहीं भी महिला को उपचार नहीं मिल पाया है।
गम्भीर गर्भवती महिला को तत्काल गाइनीकोलॉजिस्ट द्वारा उपचार किये जाने की आवश्यकता है।
विक्रम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ ने इस मामले का
तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी जॉलीग्रान्ट सब-इंस्पेक्टर
विनोद कुमार से सम्पर्क कर गम्भीर गर्भवती महिला को हिमालयन
अस्पताल जॉलीग्रान्ट में इमरजेंसी में ऐडमिट कराया।
गर्भवती महिला को गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर द्वारा चेकअप किया गया है।
गर्भवती महिला के पति द्वारा पुलिस को धन्यवाद कहा तथा कहा कि
मैं बहुत परेशान हो गया था और अपनी पत्नी के बचने की उम्मीद छोड़ चुका था
ऐसे मे आप लोगों द्वारा देवदूत बनकर मेरी पत्नी का उपचार कराया गया है।
सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा
किए गए इस सामाजिक कार्य के लिये गर्भवती महिला के पति द्वारा
डोईवाला पुलिस की प्रशंसा और धन्यवाद किया गया।