CrimeHaridwarUttarakhand

( फर्जीवाड़ा ) ऑनलाइन फर्जी रॉयल्टी बनाकर अवैध खनन के आरोप में एक गिरफ्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़” से जुड़े
व्हाट्सअप करे 8077062107

देहरादून : उतराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने खनन विभाग के

सरकारी पोर्टल पर फर्जी आईडी के माध्यम से अवैध खनन कर

सरकारी खजाने को अच्छी-खासी रकम की चपत लगाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ख़ास बात यह कि इसमें NIC उत्तराखंड के अधिकारी की मिलीभगत सामने आयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई 2020 को श्रीमति रश्मि प्रधान तहरीर ने देते हुए

बताया कि वह स्वंय भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग की नोडल है

उनकी जानकारी में एक अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है,

जिसमें विभाग की ई-रवन्ना पोर्टल के माध्यम से एक फर्जी आई0डी0

संख्या MO61022325 का प्रयोग करके अवैध खनन किया जा रहा है।

अवैध खनन में संलिप्त इन व्यक्तियों ने इस फर्जी आई0डी0 का

डेटा/ विवरण भी डिलिट(नष्ट) कर दिया गया है।

उनकी इस तहरीर के आधार पर मु0अ0 संख्या- 19/2020

धारा 66, 66सी आई0टी0 एक्ट साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत हुआ ।

इस केस में फर्जी आई0डी0 संख्या MO61022325 विक्रम सिंह बिष्ट के नाम से पंजीकृत मिली है।

इसके साथ ही खनन से जुड़े कई लोगो के विवरण प्राप्त हुये  थे । 

इस केस में पहले ही 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस जांच में ये बात सामने आयी कि आरोपी अनिल की अपने साथी से

खनन कारोबार मे जल्दी ज्यादा मुनाफा करने की बात तय हुयी,

उसके बाद फर्जी आईडी को अपने स्टोन क्रेशर पर इलैक्ट्रानिक माध्यम से

मंगवायी और उसकी खरीद फरोख्त जारी रखी।

खरीद फरोख्त से सम्बन्धित काफी फ़र्ज़ी रवन्ना व दस्तावेज अभियुक्त से बरामद कम्प्यूटर उपकरणो मे भी मिले है

जिसमे इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगो के बारे मे भी महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुयी है ।

विवेचना में एनआईसी उत्तराखण्ड के एक अधिकारी की भी संलिप्तता के साक्ष्य मिले है

जिसके सम्बन्ध में विवेचनात्मक कार्यवाही चल रही है। 

अभियुक्त अनिल कुमार हाल सिद्धान्त स्टोन क्रेशर सहीद वाला ग्रांट बुग्गावाला ,हरिद्वार से

बरामद लैपटॉप व फोन से अनेक महत्वपूर्ण सूचनायें एवं अवैध खनन कारोबार से जुड़े

अन्य लोगो के विषय मे काफी महत्वपूर्ण सूचनायें संकलित हुयी है,

अभियुक्त को विवेचना में प्राप्त हुये साक्ष्यो के आधार पर

धारा 420, 471, 201, 120बी भादवि व 66, 66सी आईटी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है।

बरामद कम्प्यूटर उपकरणो को अन्य साक्ष्यो के संकलन हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – 
अनिल कुमार पुत्र सुलेख चौहान निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-45 वर्ष

पुलिस टीम-
निरीक्षक श्री अमर चन्द शर्मा 
उ0नि0 राजेश ध्यानी
कॉ0 मुकेश कुमार 
का0चालक शंकर सिंह नेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!