(कोरोना अपडेट) उधम सिंह नगर से 90 सहित आज उत्तराखंड में 272 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे के द्वारा
आज जारी हेल्थ बुलेटिन में 272 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गयी है।
अब प्रदेश में कुल 5717 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं।
आज सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले उधम सिंह नगर से हैं।
आज उधम सिंह नगर से 90 संक्रमण के मामले हैं।
नैनीताल जनपद से 77 संक्रमण के मामले हैं।
अल्मोड़ा से 31,
राजधानी देहरादून से 30 मामले हैं जिनमें 6 हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं।
हरिद्वार से 29,चम्पावत से 11,पिथौरागढ़ से 2,
जबकि उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग से कोरोना संक्रमण के 1-1 केस हैं।
प्रदेश में कोरोना के 2176 एक्टिव केस हैं।
कोरोना संक्रमण के मामलों की डबलिंग रेट 19.92 दिन है।
कोरोना की रिकवरी 60.19 % है।
अब तक इलाज के बाद कोरोना के कुल 3441 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जिनमें से आज 42 मरीज ठीक हुए हैं।
विभिन्न रोगों से ग्रसित मामलों सहित अब तक कोरोना के 62 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
जिनमे से कल 3 व्यक्तियों की मौत हुई थी जबकि आज 2 व्यक्तियों की
एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हुई है।