
डोईवाला के भानियावाला तिराहे को लेकर एक बार फिर विरोध के सुर उठे हैं
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस तिराहे की समस्याओं को लेकर आज विरोध-प्रदर्शन किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
पहले बरसाती नाले की टेंशन अब फांक रहे धूल –
डोईवाला के भानियावाला तिराहे की समस्या बरसों पुरानी है
हर साल बरसात में ऊपरी बाजार का सारा कूड़ा-कचरा बरसाती पानी के साथ इस तिराहे पर जहां-तहां पसर कर आते-जाते राहगीरों को मुंह चिढ़ाता था
जैसे-तैसे जनप्रतिनिधियों खासकर वार्ड 10 के सभासद ईश्वर सिंह रौथाण और कांग्रेस कार्यकर्त्ता मोहित उनियाल और राहुल सैनी के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने इसकी सुध लेते हुये पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया
लेकिन वो भी आधे रास्ते में अधर में लटक गया
एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन के बाद यह निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ
लेकिन आरोप है कि अब फिर लटक-लटक कर हो रहे काम की वजह से भानियावाला तिराहा धूल-गुब्बार का गोला बना हुआ है
इन्होने जताया विरोध
राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा भानियावाला में हरिद्वार तिराहा दुर्घटनाओं का सबब बन गया है सड़क की बहुत बुरी दुर्गति हो रखी है
तिराहे की कुछ दूरी तक सिर्फ धूल ही धूल का गुबार बना रहता है,रोज कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहा है,सम्बंधित अधिकारी जल्द से जल्द इस मामले में करवाई करे।
युकां डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा साल भर से हरिद्वार तिराहे की सड़क का बुरा हाल हो रखा है, परन्तु सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई
व्यापारियों का कामकाज भी उड़ती धूल के कारण चौपट हो गया है जिससे व्यापारियों में भी विभाग व सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है।
युकां प्रदेश सचिव मनीष यादव ने सम्बंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है मनीष यादव ने कहा की सड़क पर पड़े कटे पत्थर गाड़ियों से उछल कर दूसरे अन्य यात्रियों पर लग रहे है
जिससे बहुत लोग चोटिल हो गए व बहुत सी गाड़ियों के शीशे भी टूट रहे है।कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया है
इस मामले पर जल्द संज्ञान लिया जाये नही तो युवा कांग्रेस विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, नगर एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ अली,युकां विधानसभा सचिव आशिक अली,युकां सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया,अंकुश सैनी,अब्दुल,अमन बिष्ट,नसीब मलिक आदि मौजूद रहे।