Dehradun

डोईवाला सीट पर संयुक्त किसान मोर्चे ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह को समर्थन

संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने बैठक कर लखीमपुर शहीदों के गुनहगार आशीष मिश्रा को जमानत दिए जाने पर अफसोस जाहिर किया और

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में डोईवाला सीट से चुनाव लड़ रहे कॉंग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह को सपोर्ट करने का फैसला लिया 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को रौंदकर मारने वाले और शहीद किसानों के गुनहगार आशीष मिश्रा को कल कोर्ट ने जमानत दे दी है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

ऐसे कातिल को जमानत मिलना गुनहगारों के हौसले बुलंद करता है उन्होंने कहा कि हालांकि उत्तरप्रदेश सरकार किसान विरोधी है लेकिन अगर थोडी सी भी किसानों के प्रति सहानुभूति है तो कोर्ट में जमानत का विरोध करते हुए जमानत के खिलाफ ऊपरी न्यायालय में जाये।

बैठक को संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमे किसान विरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मौका है

 संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी को वोट देकर किसान विरोधी निकम्मी सरकार को बनने से रोके.

सुरेन्द्र खालसा ने कहा कि डोईवाला सीट पर भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए गौरव सिंह को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाए.

बैठक का संचालन मोर्चे के संयोजक बलबीर सिंह ने किया

बैठक में कांग्रेस के डोईवाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव सिंह ने आकर किसानों के समर्थन का धन्यवाद किया और वायदा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी ।उन्होंने किसानों की सभी समस्याओं का निदान करने का भी आश्वासन दिया

बैठक को मोहित उनियाल, उमेद बोरा, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह राणा, मोंटी सिंह, जसबीर सिंह,कमल अरोड़ा, अनूप पाल आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से किसन सिंह, हरबंस सिंह, सत्यप्रकाश, साधू राम, घनश्याम मौर्य, अजीत सिंह, काकू, फूल सिंह आदि संख्या में काफी किसान उपस्थित रहे 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!