Dehradun

डोईवाला में सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव से हड़कंप

A Truck carrying CNG overturned on road at Doiwala.

DEHRADUN,15 NOVEMBER 2024 ( Rajneesh Pratap Singh tez) : देहरादून जनपद के डोईवाला में आज रात्रि सीएनजी गैस का ट्रक सड़क पर पलट गया जिससे गैस रिसाव के कारण हड़कंप मच गया

आज रात्रि देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रहा सीएनजी का एक ट्रक सड़क पर पलट गया

दुर्घटना के बाद इस सीएनजी ट्रक से गैस तेजी से लीक होने लगी

जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी और हड़कंप मच गया

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया गया

घटनास्थल पर आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है

फायर ब्रिगेड की टुकड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है

यह दुर्घटना डोईवाला के देहरादून मार्ग पर हीरो होंडा शोरूम के सामने हुई है

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक के पलटने पर एक तेज आवाज आई जिसके बाद तेजी के साथ ट्रक से सीएनजी गैस लीक होनी शुरू हो गई

यह गैस लीक होने की आवाज इतनी तेज थी जिसे काफी मीटर दूरी  से भी सुना जा सकता था

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के सामने अचेत अवस्था में एक व्यक्ति घायल पाया गया है

अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह व्यक्ति ट्रक ड्राइवर है अथवा सड़क पर पहले से ही अचेत अवस्था में पड़ा कोई व्यक्ति अन्य है

घायल अवस्था में इस व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां से इस उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है

समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर सतर्कता के साथ उपस्थित है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!