DehradunExclusiveNationalUttarakhand

CNG REFILLING ISSUE DEHRADUN : जीपीएस से ढूंढते-ढूंढते सीएनजी भरवाने डोईवाला पहुंच रहे पर्यटक,लगी वाहनों की लंबी कतार

CNG REFILLING ISSUE DEHRADUN : देहरादून में सीएनजी की कथित कमी को देखते हुए पर्यटक जीपीएस

के माध्यम से ढूंढते हुए सीएनजी भरवाने डोईवाला का रुख कर रहे हैं

जहां सीएनजी स्टेशन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80770 62107
रजनीश सैनी की रिपोर्ट

CNG REFILLING ISSUE DEHRADUN :

देहरादून : जीपीएस के माध्यम से ढूंढते-ढूंढते पर्यटक अपने वाहनों

में सीएनजी भरवाने के लिए डोईवाला का रुख कर रहे हैं

जहां आज सीएनजी भरवाने वालों के वाहनों की एक लंबी कतार लग गई

क्या बताया फिलिंग स्टेशन स्वामी ने

डोईवाला के हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर स्थित सार्थक फिलिंग स्टेशन

के स्वामी समन्वय जौहर ने बताया कि हमें पता चला देहरादून

में सीएनजी की उपलब्धता काफी कम है

इस वजह से लोग मोबाइल फोन से पूछ-पूछ कर डोईवाला आ रहे हैं

और इसी कारण हमारे स्टेशन पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है

क्या कहा पर्यटकों ने

हरियाणा के झज्जर जिले से आए पर्यटक शीशपाल ने बताया कि

पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से उन्होंने सीएनजी लगवाई

और आज वह बड़ी मुश्किल से जीपीएस से ढूंढते से ढूंढते सीएनजी

भरवाने डोईवाला पहुंचे ढाई घंटे के इंतजार के बाद उनका वाहन

आठवें नंबर पर लगा हुआ है

दिल्ली के पर्यटक हेमंत ने बताया कि देहरादून के पंप पर उन्हें

गैस नहीं मिली तो डोईवाला पहुंचे वह सीएनजी भरवाने लाइन में लगे रहे

और अब उनका नंबर आया तो लाइट चली गई

कोरोना काल और फिर “चार धाम यात्रा

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से देशभर में पर्यटन बेहद पिछड़ गया था

अब कोरोना के मामलों में कमी आने और इसके साथ ही उत्तराखंड में

चार धाम यात्रा शुरू होने की वजह से कई राज्यों से पर्यटकों ने बड़ी संख्या

में उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है

जिसकी वजह से भी सीएनजी की मांग में बढ़ोतरी हुई है

यह है देहरादून के तीन सीएनजी स्टेशन

सार्थक फिलिंग स्टेशन के सीएनजी ऑपरेटर महेंद्र सिंह नेगी ने

बताया कि देहरादून में 3 सीएनजी फिलिंग स्टेशन है

इनमें से एक शक्तिमान फिलिंग स्टेशन,रेस कोर्स में है

दूसरा सिटी टॉप स्टेशन सहस्त्रधारा में है

जबकि तीसरा मालसी फिलिंग स्टेशन मसूरी डायवर्जन पर स्थित है

यह भी है एक उपाय

सार्थक फिलिंग स्टेशन के स्वामी समन्वय जौहर ने बताया कि

अभी उनके फिलिंग स्टेशन पर सी एन जी की एक डिस्पेंसिंग यूनिट लगी

हुई है जिसके दो नोजल काम कर रहे हैं ग्राहकों की मांग को देखते हुए

यहां एक और सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट लगने की आवश्यकता है

जिसके बाद सीएनजी भरवाने के लिए ग्राहकों को वाहनों की लंबी लाइन

और लंबे इंतजार की समस्या से कुछ राहत मिल सकती है

वाहनों की लंबी लाइन और इंतज़ार की वजह से फिलिंग स्टेशन पर

छोटे बच्चों,महिलाओं सहित यात्रियों का अच्छा-खासा हुजूम लग रहा है।

गौरतलब है कि हरिद्वार के ज्वालापुर सीएनजी डिपो से देहरादून,

ऋषिकेश डोईवाला में ट्रक के माध्यम से सीएनजी की आपूर्ति की जाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!