Cm Tribute Kashmir Martyr : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
Cm Tribute Kashmir Martyr :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट
पर कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सूबेदार अजय सिंह और
नायक हरेंद्र सिंह के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Cm Tribute Kashmir Martyr :
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80770 62107
देहरादून : सेना के विशेष विमान से जम्मू कश्मीर में
शहीद हुए शहीदों के पार्थिव शरीर को करीब 1:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया
जम्मू कश्मीर में राजौरी पुंछ जिले के सीमा क्षेत्र के जंगलों में
आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में उत्तराखंड के सूबेदार अजय रौतेला
आरआर 48 (राष्ट्रीय राइफल) और नायक हरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे
Cm Tribute Kashmir Martyr :
मेंढर तहसील में भाटादूड़ियां के नाड़ जंगल से शनिवार शाम को
शहीद सूबेदार (जेसीओ) अजय सिंह और लापता जवान नायक
हरेंद्र सिंह का शव बरामद कर लिया गया था।
इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत उत्तराखंड के कुल चार जवान शहीद हुए हैं।
Cm Tribute Kashmir Martyr :
सूबेदार अजय रौतेला 17 गढ़वाल राइफल में थे
और वर्तमान में आरआर 48 (राष्ट्रीय राइफल) में जम्मू कश्मीर में तैनात थे।
सूबेदार अजय रौतेला नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी थे
वर्तमान में उनका परिवार देहरादून क्लेमनटाउन में रहता है।
उनके शहादत की खबर मिलने के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है।
उनके घर में उनकी पत्नी विमला देवी, जुड़वां पुत्र सुमित और अमित का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि शहीद का शव उनके गांव रामपुर खाड़ी लाया जाएगा,
इसके लिए उनका परिवार अपने गाँव के लिए रवाना हो गया है।
वहीं शहीद नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी थे।
उनका घर पौडी गढ़वाल जिले के ग्राम पीपलसारी,
पोस्ट रिखनीखाल तहसील लैंसडाउन में है।
मुख्यमंत्री ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि
राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खङी है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद
ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।