Dehradun

मसूरी के धनोल्टी में पार्किंग के दौरान खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 2 की मौत,तीन घायल

Scorpio fell into a ditch while parking in Dhanolti, Mussoorie, 2 dead, 3 injured

देहरादून,19 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : धनोल्टी में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

एक स्कॉर्पियो गाड़ी (UK07FX 1009) पार्किंग के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई,

जिससे दो लोगों की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बुधवार को कैसेल रेस्टोरेंट के पास हुआ।

गाड़ी में सवार पांच लोग देहरादून से धनोल्टी जा रहे थे।

रेस्टोरेंट के पास पार्किंग करते समय, अंधेरे के कारण चालक को खाई का अंदाजा नहीं हो सका।

गाड़ी बेरिकेडिंग तोड़कर खाई में गिर गई

प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार

दुर्घटना का कारण प्रथमदृष्टया व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर

वाहन चालक द्वारा रेस्टोरेंट के बगल में पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग स्थल का अंदाजा न लगाने के फलस्वरुप पार्किंग की बेरिकेट तोड़कर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटना होना पाया गया है,

घटना के कारण की पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है।

मृतक:

1 हरपाल सिंह पवार (46 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पवार

2 दिलीप सिंह पवार (48 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह पवार

दोनों निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल

घायल:

1 वीरेंद्र सिंह (46 वर्ष), पुत्र शूरवीर सिंह

2 दीवान सिंह पवार (54 वर्ष), पुत्र अवल सिंह पवार
दोनों निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल

3 विजय लाल (40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय संतू लाल, निवासी धरासू, उत्तरकाशी

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!