DehradunHaridwarUttarakhand

( बड़ी खुशखबरी ) सीएम ने किया प्रवक्ता संवर्ग और एल टी (कला संवर्ग ) के लिए बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता खत्म

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वॉट्सएप्प करें 8077062107
(  Priyanka  Saini  )

देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड विशेष

अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) और सहायक अध्यापक (कला संवर्ग )

सेवा नियमावली, में संशोधित करने पर सहमति दे दी है।

इससे प्रवक्ता कला और सहायक अध्यापक (कला)

में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग)

और एल टी (कला संवर्ग) सेवा नियमावली में बीएड प्रशिक्षण

की अनिवार्यता को खत्म किए जाने के लिए

नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव किया गया था।

शासन को वर्ष 2019 से पहले प्रवक्ता कला के लिए बीएड की शर्त नहीं थी

तथा एनसीटीई के मानक भी अधिकांशत प्रायोगिक विषय होने के कारण

इनमें प्रवक्ता कला विषय के लिए लागू नहीं होते हैं।

कैबिनेट के निर्णय के अनुपालन के लिए अनुसार

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली,

2008 यथा संशोधित 2019 में परामर्शी विभागों के विधि परीक्षण

प्रारूप के अनुसार संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

इस प्रकरण में मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति देते हुए प्रवक्ता कला मे्ं बीएड प्रशिक्षण की

अनिवार्यता को खत्म किए जाने पर सहमति दे दी है।

इसी तरह से एल टी कला में बीएड प्रशिक्षण की

अनिवार्यता खत्म किए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!