Aryan Hospital Health Camp : ऋषिकेश के श्री सच्चाधाम आश्रम में आर्यन हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Aryan Hospital Health Camp
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला के द्वारा ऋषिकेश में गंगा के तट पर स्थित श्री सच्चा धाम आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajnish Pratap Singh ‘Tez’
Aryan Hospital Health Camp
देहरादून : आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला की ओर से श्री सच्चा धाम आश्रम लक्ष्मण झूला ऋषिकेश में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री सच्चा धाम के महंत रविंद्र महाराज और लक्ष्मण झूला के प्रधान चैन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया.
महंत रवींद्र महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आश्रमों में रह रहे संत,सेवकों के साथ ही आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा जिसके लिए सीनियर डॉक्टर्स की टीम आज यहां पहुंची है.
लक्ष्मण झूला के प्रधान चैन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का पहुंचाना बहुत महत्वपूर्ण है.
आर्यन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गजेंद्र नागर ने कहा कि आज केवल फ्री हेल्थ कैंप ही नही है बल्कि यह एक जागरूकता शिविर भी है जिसमें आने वाले लोगों को Covid Apropriate Behaviour कोविड एप्रोप्रियेट बेहेवियर के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.
Aryan Hospital आर्यन हॉस्पिटल के अधिशासी निदेशक प्रबीर बनर्जी ने कहा कि हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के Free Health Camp हेल्थ कैंप ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में खासतौर पर आयोजित किए जाते रहे हैं
स्वास्थ्य कैंप के आयोजन में तपोवन मुनी की रेती स्थित क्रिया योग आश्रम,श्री राम आश्रम ,महर्षि आश्रम की भागीदारी रही
हेल्थ कैंप में फिजीशियन डॉ राजीव,ट्रॉमा सर्जन डॉ अवनीश कटियार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज ,महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना, डॉ मेघा, डॉक्टर भावना ,डॉक्टर मनीषा ,डॉ आयशा ,त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण के अलावा विक्की ,विशाल ,शैलजा ,शशांक ,जॉन ,शालिनी, अंजली,अल्का, अवनीत,अमन ,महिपाल ,जसविंदर ,मनोज ,राकेश, डॉक्टर नवीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे