HaridwarUttarakhand

( कुंभ हरिद्वार ) मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने किया AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) से लैस हाईटेक पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम का उद्धघाटन

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़
से जुड़ें,वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया गया।

इस मौके पर सीएम तीरथ रावत ने खाकी द्वारा लिखे दो गीतों एवं देवभूमि रक्षक त्रैमासिक पुलिस पत्रिका का विमोचन करने के साथ ही खोया-पाया मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज मेला नियंत्रण कक्ष CCR  पहुंचे, जहां उन्होंने आर्टिफिशियल इन्टिनेंस से लैस अत्याधुनिक पुलिस सर्वेलान्स सिस्टम का उद्धघाटन किया।

IG Kumbh Sanjay Gunjayal

 इस मौके पर मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को अल्प समय में ही जो आधुनिक रूप दिया है, वह सराहनीय है।

इसके लिये उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कण्ट्रोल रूम समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसका डिजीटलीकरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की  मंशा के अनुरूप किया गया है। पुलिस स्मार्ट, आधुनिक तथा संवेदनशील होनी चाहिये।  

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा से सुसज्जित कंट्रोल रूम एक सामान्य कंट्रोल रूम से अनेक मामलों में बहुत आगे है।

इसमें 01- Vehicle Counting,

02-  People Counting,

03- Face Mask Detaction

और 04- Crowd Counting जैसे अत्याधुनिक फीचर मौजूद हैं।

Vehicle Counting फीचर के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले

अलग-अलग प्रकार के वाहनों की गिनती व निगरानी कंट्रोल रूम से कर सकते है।

People Counting फीचर से गंगा घाटों और भीड़ की दृष्टि से

संवेदनशील जगहों पर श्रद्धालुओं की संख्यात्मक गिनती की जा सकेगी।

Inspector Praveen Alok wrote song for Kumbh Haridwar 2021.

Face Mask Detection फीचर के जरिये कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में सार्थक मदद मिलेगी।

इस फीचर के माध्यम से किसी स्थान पर कौन-कौन लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं

ये पता किया जा सकेगा और उस जगह पर नियुक्त पुलिस बल से

उनके विरूद्ध चालान आदि की कार्यवाही कराई जा सकेगी।  

Crowd Detection फीचर से यह ज्ञात किया जा सकेगा कि

किसी भी जगह पर क्षमता से ज्यादा भीड़ तो नही हो गई है

और यदि किसी स्थान पर भीड़ क्षमता से अधिक हो जाएगी

तो ये फीचर तत्काल एक चेतावनी जारी कर कंट्रोल रूम को सतर्क करेंगे

ताकि उस घाट अथवा स्थान को वहाँ नियुक्त

पुलिस बल के माध्यम से सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा।

पुलिस कंट्रोल रूम के इन सभी अत्याधुनिक फीचर्स के बारे में आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के द्वारा मुख्यमंत्री को विस्तार पूर्वक बताया गया।

कुम्भ मेला 2021 के संदर्भ में रचित दो पुलिस गीतों का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

विमोचित गीतों को पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल और इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने अलग-अलग लिखा है। मुख्यमंत्री ने दो प्रमुख गीतों-’’ये व्योम कुम्भ, धर्म ध्वजा

का एवं गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया

’’ये धर्म कुम्भ, ये कर्म कुम्भ …. ये मानवता का कुम्भ

तथा कौन सा स्नान घाट आपके नजदीक है आदि की जानकारी देने वाले एप का विमोचन किया। 


Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!