DehradunNationalUttarakhand

मंत्री सुबोध उनियाल से मिले मुख्य सचिव और गृह सचिव,”रजत जयंती” के विशेष सत्र पर की चर्चा

Chief Secretary and Home Secretary met Minister Subodh Uniyal, discussed the special session of "Silver Jubilee"

 

देहरादून,1 नवंबर 2025 : उत्तराखंड के “रजत जयंती” के विशेष सत्र को लेकर चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी ने कैबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल से भेंट की.

इस दौरान विशेष सत्र को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया.

मंत्री सुबोध उनियाल ने सत्र को सफल और एतिहासिक बनाने के लिए अधिकारियों को आवशयक निर्देश भी दिये.

Uttarakhand Legislative Assembly special session on Silver Jubilee of Uttarakhand Foundation Day.

उत्तराखंड राज्य स्थापना की “रजत जयंती” पर विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्धन एवं गृह सचिव शैलेश बघोली ने मंत्री सुबोध उनियाल से की भेंट.

उत्तराखंड राज्य स्थापना की “रजत जयंती” के उपलक्ष्य में दिनांक 3 व 4 नवम्बर, 2025 को आयोजित होने वाले विशेष सत्र की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में आज राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन एवं गृह विभाग के सचिव शैलेश बगोली द्वारा मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की.

बैठक में आगामी विशेष सत्र की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तथा राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ.

इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास यात्रा के भविष्य के रोड-मैप को लेकर भी समीक्षात्मक चर्चा की गई.

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पंचम विधानसभा वर्ष, 2025 के इस विशेष सत्र के लिए विधायी एवं संसदीय कार्यों का गुरुत्तर दायित्व मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा गया है, जो वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का दायित्व भी संभाल रहे हैं.

इस अवसर पर राष्ट्रपति के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सदन एवं सदन के बाहर सभी व्यवस्थाओं को समेकित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए.

Uttarakhand Legislative Assembly special session on Silver Jubilee of Uttarakhand Foundation Day.

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि —

“उत्तराखंड राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा समर्पण, संघर्ष और सेवा की कहानी है.

यह विशेष सत्र हमारे लिए आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा.

राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक और जन-भागीदारी से परिपूर्ण बनाने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है.”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!