
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वार्ड नंबर 1 नगरपालिका डोईवाला में पानी की पाइप लाइन लीकेज व पानी का बहाव धीरे होने के विषय में ज्ञापन दिया
विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस डोईवाला, सवान राठौर ने आज एक ज्ञापन सौंपते हुये जल संस्थान से पानी की टूटी-फूटी पाइप लाइन की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की है
सावन राठौर ने आज जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा की काफी समय से डोईवाला के वार्ड नंबर 1 में पानी की समस्या हो रही है
कई जगह पाइप लाइन टूटी होने के कारण पानी अनावश्यक रूप से बाहर निकल बर्बाद हो रहा है जिसके कारण घरो में आधा घंटा भी पानी नहीं आ रहा
जिसके चलते पानी का प्रेशर लो होने के कारण पानी की काफी समस्या हो रही है
सावन राठौर ने ज्ञापन देकर जल्द समस्या का समाधान करने की माँग की |
ज्ञापन देने वाले विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, अमन बिष्ट , सतनाम सिंह,संजीव भट्ट आदि मौजूद रहे