DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डोईवाला के कालूवाला में “जल संरक्षण और संर्वद्धन योजना” का किया लोकार्पण

Chief Minister Pushkar Dhami inaugurated "Water Conservation and Enhancement Scheme" at Kaluwala, Doiwala.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कालूवाला, डोईवाला में जल संरक्षण अभियान के तहत डोईवाला विकासखण्ड में सौंग नदी के बांये तट पर स्थित जौली नहर के हेड पर जल संरक्षण और संर्वद्धन योजना का लोकार्पण किया।

स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण (सारा) द्वारा नाबार्ड मद के अन्तर्गत लगभग 03 करोड़ 80 लाख की लागत से जल संरक्षण और संर्वद्धन की यह योजना पूर्ण की गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान – 2024 की मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया।

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालू सिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर कालू सिद्ध बाबा से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन की मुख्य बातें

जल संरक्षण और संवर्द्धन योजना:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला विकासखंड में सौंग नदी के किनारे जौली नहर के हेड पर जल संरक्षण और संवर्द्धन योजना का लोकार्पण किया।

यह योजना नाबार्ड मद के तहत 3.8 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है।

जल संरक्षण अभियान – 2024:

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जल संरक्षण अभियान – 2024 की मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए सरकार और जनता को मिलकर प्रयास करने होंगे।

जल संकट:

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संकट पूरे विश्व के लिए चुनौती है। जल संरक्षण सप्ताह का उद्देश्य लोगों को जल प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है।

सारा:

जल संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों को सम्मिलित करते हुए ‘सारा’ का गठन किया गया है।

सारा द्वारा 500 पेयजल योजनाओं और 200 जलधाराओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।

वृक्षारोपण:

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल और वनों के संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा।

अन्य घोषणाएं:

जौलीग्रांट से कालूवाला को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा।

बाबा कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी के किनारे पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का संदेश

जल संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी जिम्मेदारी है।

हमें जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल और वनों का संरक्षण करना होगा।

6 हजार ग्रामवासियों के खेतों की सिंचाई : सतपाल महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के कारण जलस्रोत लगातार सूख रहे हैं।

जल संरक्षण एवं संवंर्द्धन के लिए जिस योजना का आज लोकार्पण किया गया है, इस योजना से कालूवाला, बड़ोवाला, भारूवाला, भंगनाला एवं जौलीग्रांट के लगभग 06 हजार ग्रामवासियों के खेतों की सिंचाई होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के कारण उत्तराखण्ड में सारा प्राधिकरण का गठन किया गया है।

तापमान बढ़ रहा,जल स्तर घट रहा : सुबोध उनियाल 

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जल संरक्षण और संवंर्द्धन केवल सरकारी प्रयासों से ही सम्भव नहीं है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है।

सबको जल का सही उपयोग करना होगा। तापमान तेजी से बढ़ रहा है। जल स्तर घट रहा है। हमें जल संरक्षण को मिशन मोड में लेना होगा।

शहीद मेजर प्रणय नेगी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डोईवाला स्थित शहीद मेजर प्रणय नेगी के आवास पर उनके परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को सांत्वना प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर प्रणय नेगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने शहीद सैनिकों की वीरता पर गर्व है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शहीद मेजर प्रणय नेगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की।

उत्तराखंड किसान सैनिक एकता मंच ने दिया ज्ञापन

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

जिसमें उनके द्वारा सुसवा नदी के जल प्रदूषण,क्षेत्र में कैंसर रोग के बढ़ते प्रभाव,एमडीडीए के क्षेत्राधिकार से डोईवाला को बाहर करने,दूधली क्षेत्र से सिमलास ग्रांट ,नागल ज्वालापुर ,बड़वाला सुसवा नदी के किनारे झाड़ गांव तक बांध का निर्माण किये जाने के बारे में ज्ञापन दिए गए

इस अवसर पर विधायक बृज भूषण गैरोला, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सारा नीना ग्रेवाल एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!