
देहरादून,9 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला पुलिस चौकी में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर क्रॉस FIR दर्ज की गयी है.
इस मामले में एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा पूर्व प्रधान और उसके साथियों पर लोहे की रॉड,धारदार औजारों से हमला,जान से मारने की धमकी,लज्जाभंग जैसे संगीन आरोप लगाये गये हैं.
वहीं पूर्व प्रधान ने भी कंपनी के लोगों के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है.
कब और कहां का है मामला ?
यह मामला हर्रावाला स्थित एडमायर व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की प्राइवेट कंपनी का है.
यह घटना 5 सितम्बर 2025 की है.
जिसकी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट आज दर्ज की गयी है.
पूर्व प्रधान और साथियों पर गंभीर आरोप
कंपनी का पक्ष
एडमायर व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड (Admire Wheels Private Limited) के एचआर हेड रविंदर सिंह नेगी ने इस मामले में FIR दर्ज करवायी है.
कर्मचारियों से शुरूआती मारपीट
जिसमें कहा गया कि 5 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी कंपनी की वर्कशॉप के बाहर सड़क पर जाम लगा था.
जब उनके तकनीशियन अभिषेक कुमार और राजिंदर सिंह एक वाहन को अंदर ले जा रहे थे,
उसी समय कुआँवाला के पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद यादव और सुभाष थापा ने उनसे मारपीट शुरू कर दी.
जब दोनों कर्मचारी कंपनी परिसर के अंदर भागे, तो आरोपी ने परिसर में घुसकर मारपीट जारी रखी.
40 से 50 लोग बुलाकर हमले का आरोप
आरोप है कि इसके बाद प्रमोद यादव ने 40-50 लोगों को बुलाया.
जिन्होंने लोहे की रॉड और धारदार औजारों से कर्मचारियों पर हमला किया.
इस हमले में अजय चौहान, राजिंदर सिंह नेगी, जतिन कुमार और अभिषेक कुमार को गंभीर चोटें आईं.
ये भी हैं गंभीर आरोप
आरोप है कि हमलावरों ने मुस्लिम कर्मचारियों को धार्मिक आधार पर भी अपमानित किया.
प्रमोद यादव ने कंपनी में मौजूद महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और उनकी लज्जा भंग का प्रयास किया.
उसने धमकी दी कि यदि संबंधित कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
कंपनी ने घटना का वीडियो सबूत होने का दावा किया है और कर्मचारियों, खासकर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
पूर्व प्रधान ने लगाया-रास्ता रोकने और मारपीट का आरोप
पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने अपनी शिकायत में कहा है घटना के दिन जब वह अपने घर जा रहे थे, तो शोरूम के सामने सर्विस लेन पर वाहनों के खड़े होने के कारण उन्हें रास्ता नहीं मिला.
जब उन्होंने शोरूम के एक कर्मचारी से गाड़ी हटाने को कहा, तो वह बहस करने लगा
इसके बाद शोरूम से दो-तीन और लड़के आए और उन्होंने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की.
आरोप है उन्होंने प्रमोद यादव को जान से मारने की धमकी दी.
प्रमोद यादव ने कहा कि जब गाँव के लोगों को इस घटना का पता चला तो वे बड़ी संख्या में शोरूम पर इकट्ठा हो गए.
उन्होंने आरोप लगाया कि शोरूम के कर्मचारी आए दिन लोगों से बहस और मारपीट करते रहते हैं.
प्रमोद यादव ने पुलिस से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है.