DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित

Char Dham and Shri Hemkund Sahib Yatra in Uttarakhand postponed till September 5

देहरादून,1 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब यात्रा ( Shri Hemkund Sahib Yatra)  को पांच सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

प्रदेश में लगतार बारिश के चलते सूबे की सरकार ने यह फैसला लिया है.

जिससे किसी भी प्रकार की जान माल की हानि सहित अप्रिय घटना को होने से टाला जा सके.

प्रदेश के Commissioner Garhwal विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन (Landslide) या मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं.

सरकार प्राथमिकता के आधार पर ऐसे सभी बाधित मार्गों को खोल रही है.

श्री पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टिगत फिलहाल 5 सितम्बर तक के लिए चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा को स्थगित किया जा रहा है.

आयुक्त गढ़वाल ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें.

इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें.

उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने तथा मार्ग सुरक्षित होने पर ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

यात्रियों से अनुरोध है कि धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा यात्रा संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करते रहें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!