CrimeDehradunNationalUttarakhand

केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ “भ्रामक वायरल वीडियो” मामले में देहरादून में केस दर्ज

Case registered against a person for "misleading viral video" against Union Home Minister

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Union Home MInister देश के गृह मंत्री के खिलाफ एक कूटरचित वायरल वीडियो Fake Viral Video को लेकर देहरादून पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर सेल के प्रभारी की तहरीर पर देहरादून की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है

देहरादून पुलिस का आरोप है कि Urban Pahadi नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है

(1) यह वीडियो समाज में समुदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करने

(2) वर्तमान में जारी लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर चुनावी लाभ लेने के आशय से

(3) केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार का भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक कूटरचित वीडियो है

एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान

एसएसपी देहरादून द्वारा इस प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया

उन्होंने जनपद में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल तथा साइबर सेल की टीम को अलर्ट किया

इसके साथ ही संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर की जांच कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

अब ये हुई कार्रवाई

साइबर सेल देहरादून द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में Urban pahadi नाम के ट्विटर अकाउंट से उक्त भ्रामक वीडियो को प्रसारित किया जाना

तथा उक्त भ्रामक वीडियो का कई अन्य जगहों पर भी वायरल होना पाया गया।

जिस पर प्रभारी साइबर सेल देहरादून निरीक्षक मनोज मैनवाल द्वारा इस संबंध में कोतवाली नगर पर दी गई तहरीर दी गयी है

जिसके आधार पर सोशल मीडिया अकाउंट (Urban pahadi) संचालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 221/24 धारा 66 सी/ 66 डी आईटी एक्ट तथा 153 ए/ 171 एफ/469/ 505/ 505(2) भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!