DehradunUttarakhand

शहीद भगत सिंह जयंती पर डोईवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन

Blood donation camp organized in Doiwala on the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर परवादून बार एसोसिएशन के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मदद ब्लड ग्रुप समिति, डोईवाला, परवादून बार एसोसिएशन और नेहरू युवा केंद्र की भूमिका रही।

रक्तदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए ऋषिकेश से परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम मौके पर पहुंची।

शिविर का उद्घाटन डोईवाला के सिविल जज विशाल वशिष्ठ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुल 50 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि यह समिति द्वारा आयोजित पांचवां रक्तदान शिविर था।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी शहीद भगत सिंह की जयंती पर कैंप लगाया गया था

इस बार भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

साकिर हुसैन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्त मशीन से नहीं बनाया जा सकता,

यह सिर्फ मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे की तरफ न जाकर रक्तदान मुहिम में शामिल हों ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके।

समिति के उपाध्यक्ष संदीप जोशी और सचिव आसिफ हसन ने बताया कि एक मदद ब्लड ग्रुप समिति का मुख्य उद्देश्य है कि जिस व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो, उसे समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।

समिति का प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी के कारण न हो।

इस तरह के आयोजन से न केवल रक्त की उपलब्धता बढ़ती है,

बल्कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलती है।

रक्तदान शिविर में परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सैनी, शहदाब हसन, परवेज अहमद, , दिनेश पाल, सुलतान, शाहबान, खालिद, साहिल, आरिफ अली, जाकिर, योगेश सिंगारी, रमन कुमार अधिवक्ता सुमित थपलियाल अधिवक्ता मोबिन, मयंक, आदिल अहमद, अहसान, तोसीफ, राशिद अली, आशिक, शाकिब,कमल कुमार , इम्तियाज, फैमिद, इम्तियाज, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!