
भारतीय फिल्म जगत के ख्यातिलब्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे है इस दौरान कल वह मूवी देखने ऋषिकेश के सिनेमा हॉल पहुंचे.
> बॉलीवुड मूवी “गुडबाय” की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन
> बीती रात अमिताभ बच्चन ऋषिकेश के सिनेमा हॉल में मूवी देखने पहुंचे
> सदी के महानायक को अपने बीच पाकर दंग रह गए बिग बी के फैंस
> सिनेमा हॉल में अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी की लगी रही फैंस में होड़
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’
देहरादून :
तिलक लगाकर और बूके देकर हुआ स्वागत
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कल आरआरआर मूवी देखने के लिए ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल पहुंचे. टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल से अमिताभ बच्चन मर्सिडीज कार के द्वारा सीधे रामा पैलेस पहुंचे .
जहां उद्योगपति हिमांशु गोयल,डॉ प्रियंका गोयल,अक्षत गोयल और अशोक अग्रवाल ने उनका स्वागत किया.
अमिताभ बच्चन इन दिनों बॉलीवुड फिल्म “गुडबाय” की शूटिंग के लिए बीती 25 मार्च से उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं जहां लगातार इस मूवी के सीन फिल्माए जा रहे हैं.
“गुडबाय” फिल्म कलाकार और यूनिट सदस्यों ने देखी मूवी
कल ऋषिकेश के रामा पैलेस में फिल्म देखने के दौरान उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अभिनेता सुनील ग्रोवर सहित गुडबाय फिल्म की यूनिट के कई लोग शामिल रहे.
गदगद हुये बिग बी के फैंस
अमिताभ बच्चन के फिल्म देखने पहुंचने के चलते वहां उपस्थित दर्शक चौक गए सदी के महानायक के साथ फोटो खिंचवाने के लिए और सेल्फी के लिए उनके फैंस में होड़ लगी रही अपने चहेते अभिनेता को बीच में पाकर फैंस गदगद हो गए जानकारी के मुताबिक अभी 6 अप्रैल तक अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए उत्तराखंड में रहने वाले हैं.
आर राजमौली की मूवी है RRR
सदी के महानायक के तौर पर पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन बीती रात मूवी देखने के लिए ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन फिल्म डायरेक्टर आर राजमौली की RRR मूवी देखने के लिये गए ब्रिटिश उपनिवेश के खिलाफ 1920 के दो क्रांतिकारियों पर आधारित है यह मूवी जो पुरे देश में धूम मचा रही है 550 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने मात्र शुरू के छह दिनों में ही 600 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है