DehradunPolitics

मुख्यमंत्री धामी से मिल डोईवाला के भाजपाइयों ने रखी ये 2 बड़ी मांग

Doiwala BJP delegation met Chief Minister Dhami, these 2 big issues were discussed

देहरादून,17 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला से भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की.

इस दौरान डोईवाला में विकास के बड़े मुद्दों पर बात रखी गयी.

पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में सीएम से मुलाकात

आज डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के प्रतिनिधित्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला.

इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, सभासद ईश्वर रौथाण,सुरेश सैनी पुरुषोत्तम डोभाल, जरनैल सिंह, विनीत कुमार, कमल गोला,सभासद सुरेंद्र लोधी, पूर्व सभासद हिमांशु राणा आदि मौजूद रहे.

इन दो बड़े मुद्दों पर हुई बात

पहला मुद्दा – डोईवाला में सीवर लाइन की मांग

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की धामी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है

जिससे पूरा प्रदेश लाभान्वित हो रहा है

श्री नेगी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि डोईवाला नगर पालिका स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रही है

इसको और बेहतर बनाने के लिए डोईवाला में सीवर लाइन बिछायी जानी अत्यंत आवश्यक है

नगर में सीवर लाइन का काम पूरा होने से लोगों को गंदगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी

जिससे इसका लाभ सभी को मिलेगा

दूसरा मुद्दा – डिग्री कॉलेज में कक्षायें शुरू हों

श्री नेगी ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि श्री दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में अभी तक एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू नही हो पायी हैं.

जिस कारणवश डोईवाला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए देहरादून या ऋषिकेश का रुख करना पड़ता है.

यदि स्थानीय महाविद्यालय में ही स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू हो जाएं तो यहां के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री का सकारात्मक रुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि शिक्षा और बुनियादी ढांचे की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएं.

शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम कक्षाएं संचालित करने और डोईवाला नगर में सीवर लाइन का कार्य आगे बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!